लखनऊ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खाते से ₹99 हजार गायब,
बैंक में शिकायत के बाद ही शुरू हुआ साइबर फ्रॉड
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में साइबर ठगों ने एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खाते से ₹99,000 उड़ा लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि यह ठगी उसी दिन हुई, जिस दिन इंस्पेक्टर बैंक में अपने फोन-पे ऐप की समस्या ठीक कराने गए थे। बैंक से लौटने के कुछ घंटे बाद ही खाते से पांच बार में रकम कट गई। पीड़ित अधिकारी ने अब साइबर सेल और कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ड्यूटी के दौरान आया पैसे कटने का मैसेज
ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरीराम यादव ने बताया कि 9 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे वे एचडीएफसी बैंक, सेक्टर-2 वृंदावन योजना शाखा में गए थे। बैंक स्टाफ ने उनका इंटरनेट बैंकिंग दोबारा चालू किया और नया फोन-पे आईडी भी बना दिया। सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन उसी दिन रात करीब 8 बजे ड्यूटी के दौरान उनके मोबाइल पर एक के बाद एक ट्रांजैक्शन अलर्ट आने लगे। कुछ ही मिनटों में पांच अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उनके खाते से ₹99,097.92 रुपए उड़ गए। हैरान इंस्पेक्टर ने तुरंत मोबाइल चेक किया, लेकिन तब तक सारा पैसा निकल चुका था।
साइबर सेल में की शिकायत, बैंक अकाउंट कराया बंद
हरीराम यादव ने तुरंत साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने एचडीएफसी बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपना फोन-पे, डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट तुरंत ब्लॉक करा दिया। इसके बाद उन्होंने कैंट थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बैंक में ही लीक हुई जानकारी या तकनीकी हैकिंग?
इंस्पेक्टर का कहना है कि ठगी की घटना के पीछे या तो बैंक में जानकारी लीक हुई है या किसी ने तकनीकी तरीके से उनके खाते को हैक किया है। उन्होंने कहा कि जांच से ही साफ होगा कि साइबर ठगों तक उनकी बैंक डिटेल्स कैसे पहुंचीं। फिलहाल पुलिस और साइबर टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।