लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई…
9000 वाहनों की RC सस्पेंड, दो स्कूटी पर थे 200 से ज्यादा चालान
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए लगभग 9000 वाहनों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) सस्पेंड कर दी है। ये वे वाहन हैं जिन पर चालान तो कटे, लेकिन महीनों से भुगतान नहीं किया गया था। हैरानी की बात यह है कि इन वाहनों में दो ऐसी स्कूटी भी शामिल हैं, जिन पर 200 से ज्यादा चालान पेंडिंग पाए गए। विभाग ने साफ कर दिया है कि सस्पेंड RC वाले वाहनों का इंश्योरेंस, सर्विस बुक अपडेट और खरीद-फरोख्त अब पूरी तरह बंद हो जाएगी। इससे साफ संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था और भी सख्त होने वाली है।
9000 वाहनों की RC तुरंत सस्पेंड, सड़क पर दिखे तो होगी सीजिंग परिवहन विभाग के अनुसार, कुल 13,800 वाहनों की पहचान की गई थी जिन पर 10 से ज्यादा चालान बकाया थे। पहले चरण में 9000 वाहनों की RC निलंबित कर दी गई है। RC सस्पेंड होने के बाद इन वाहनों का कोई भी कानूनी कार्य, जैसे इंश्योरेंस या ट्रांसफर, नहीं किया जा सकता। साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि यदि ये वाहन सड़क पर चलते मिले तो उन्हें मौके पर ही सीज कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक विभाग की जांच में चौंकाने वाले मामले जांच में सामने आया कि दो स्कूटी पर 200 से ज्यादा चालान दर्ज थे। वहीं 435 वाहन ऐसे मिले जिन पर 50 से अधिक चालान पेंडिंग थे। इसके अलावा हजारों वाहनों पर 10 से ज्यादा चालान लंबित पाए गए। अन्य जिलों की लिस्ट वहां के RTO को भेज दी गई है और पूरा प्रदेश इस अभियान के दायरे में आएगा।
अधिकारियों की चेतावनी और सुझाव एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि RC सस्पेंड होना सिर्फ शुरुआत है। नियम तोड़ने वालों पर और भी कड़ी कार्रवाई होगी। दूसरी ओर ARTO प्रशासन प्रीदीप कुमार सिंह ने वाहन मालिकों से अपील की है कि Parivahan ऐप पर जाकर अपना चालान चेक करें और तुरंत भुगतान करें। चालान भरते ही RC अपने आप बहाल हो जाएगी।
किन गलतियों पर हो रही सख्त कार्रवाई?
बिना हेलमेट बार-बार पकड़ा जाना
बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना
ओवरस्पीडिंग
रेड लाइट जंप
गलत साइड ड्राइविंग
नो पार्किंग में बार-बार वाहन खड़ा करना
ये दोहराए जाने वाले अपराध अब सीधे RC निलंबन का कारण बन रहे हैं।