लखनऊ में 127 बार कटा चालान, 117 में बार भी नहीं माने…
लखनऊ पुलिस की टॉप-10 लिस्ट में शामिल बाइकों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होंगे रद्द
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर लापरवाही से फर्राटा भरने वाली बाइकों पर बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। शहर की टॉप 10 बाइकों की पहचान की गई है, जिन पर सबसे ज्यादा चालान दर्ज हुए हैं। इनमें से एक बाइक पर 127 और दूसरी पर 117 चालान दर्ज हैं। इन बाइकों के मालिक न तो चालान की रकम भर रहे हैं और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं। अब आरटीओ इनके ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी में है। यह कदम सड़क सुरक्षा बढ़ाने और नियम उल्लंघन रोकने के लिए उठाया गया है।
टॉप 10 बाइकों पर भारी बकाया चालान
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जिन 10 बाइकों पर सबसे ज्यादा चालान दर्ज हुए हैं, उनमें शामिल हैं—
UP 32 HC 1772 (127 चालान), UP 32 ES 5351 (117 चालान), UP 32 DX 6292 (110 चालान), UP 32 GJ 7918 (101 चालान), UP 34 AK 4631 (100 चालान), UP 32 ET 9367 (97 चालान), UP 32 HP 9484 (94 चालान), UP 32 FY 8312 (92 चालान), UP 32 HR 9379 (88 चालान) और UP 32 JV 4978 (85 चालान)। इन बाइकों को कई बार बिना हेलमेट, रेड लाइट जंप, ओवरस्पीडिंग और बिना वैध दस्तावेज के चलते पकड़ा गया।
आरटीओ की कड़ी कार्रवाई की तैयारी
लखनऊ के डीसीपी (ट्रैफिक) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इन बाइकों की सूची आरटीओ को भेज दी गई है। जिन वाहनों पर 10 से ज्यादा चालान बकाया हैं, उनके लाइसेंस और आरसी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह कदम मंडलायुक्त रोशन जैकब के 11 अगस्त 2025 को दिए गए निर्देशों के बाद उठाया जा रहा है। लखनऊ जोन में 4,351 वाहनों और 1,820 लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश हो चुकी है। कुछ मामलों में चालान की रकम वाहन की कीमत से भी ज्यादा हो गई है, ऐसे वाहनों को जब्त कर नीलाम भी किया जा सकता है।
पूरे प्रदेश में चल रहा अभियान
यह कार्रवाई प्रदेश में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान का हिस्सा है। आंकड़ों के अनुसार, यूपी में 3 लाख गाड़ियों और 58,893 ड्राइविंग लाइसेंस पर कार्रवाई की तैयारी है। लखनऊ सबसे ऊपर है, जहां 2024 में 1,630 सड़क हादसों में 576 लोगों की मौत और 1,165 लोग घायल हुए थे। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि सख्ती से सड़क हादसों और लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम लगेगी।