28 जुलाई से शुरू होगा 20 दिवसीय ट्रेजर हंट कार्यक्रम,
केंद्रीय विद्यालय के छात्र करेंगे यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण
1 months ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधीन इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (UPETDB) 28 जुलाई से राजधानी लखनऊ में स्कूली छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षिक व मनोरंजक ट्रेजर हंट कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 दिनों तक चलेगा, जिसमें केंद्रीय विद्यालयों की 10 शाखाओं के छात्र भाग लेंगे। इसका उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, जैव विविधता और उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रति जागरूक बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय, एसजीपीजीआई शाखा से की जाएगी। इस दौरान छात्र गोमती नगर स्थित यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण करेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के लघु मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रकृति से सीखने की जीवन कला
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुआ बताया है कि यह पहल बच्चों को प्राकृतिक सह-अस्तित्व, संरक्षण और जैव विविधता की अहमियत सिखाने की दिशा में एक रचनात्मक प्रयास है। ट्रेजर हंट के ज़रिए बच्चे पर्चियों में दिए गए क्लू के माध्यम से पार्क में स्थित स्मारकों को पहचानेंगे और उनके बारे में जानकारियाँ प्राप्त करेंगे।
यूपी दर्शन पार्क: इतिहास और शिक्षा का संगम
जेपीएनआईसी सेंटर, गोमती नगर के पास स्थित यूपी दर्शन पार्क एक रमणीय स्थल है, जहां उत्तर प्रदेश की विरासत, धरोहर और पर्यटन स्थलों को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया है। बच्चों के लिए यह स्थल शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी है और साथ ही मनोरंजन का भी श्रेष्ठ माध्यम है।
कार्यक्रम की रूपरेखा और तिथियाँ
-
29 जुलाई: केंद्रीय विद्यालय एसजीपीजीआई शाखा में कार्यशाला
-
30 जुलाई: कैंट रोड शाखा के छात्रों द्वारा भ्रमण और कार्यशाला
-
01 अगस्त: सीआरपीएफ बिजनौर शाखा के छात्रों के साथ कार्यक्रम की अगली कड़ी
सीखने की प्रक्रिया को बनाएंगे अनुभवात्मक
पर्यटन (इको) निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि यह पहल बच्चों की पारंपरिक पढ़ाई को अनुभवात्मक और स्थान-आधारित समझ से जोड़ती है। यह आयोजन बच्चों की सोच, अवलोकन और टीमवर्क को निखारने में मदद करेगा।