लखनऊ में दो सगे भाइयों की बीवियां फरार, इंस्टाग्राम और फोन पर हुई थी लंबे समय तक बातें
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। फैजुल्लागंज इलाके में रहने वाले दो सगे भाइयों की पत्नियां अचानक घर से गायब हो गईं। दोनों भाई ई-रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते हैं और उन्होंने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि उनकी पत्नियां पिछले कई सालों से इंस्टाग्राम और फोन पर अनजान युवकों से बातचीत कर रही थीं और इन्हीं संबंधों के चलते वे घर छोड़कर चली गईं। यह घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि महिलाएं अपने मायके गई हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।
गोंडा के रहने वाले हैं दोनों भाई
जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई मूल रूप से गोंडा जिले के रहने वाले हैं और पिछले 4-5 साल से लखनऊ में रह रहे हैं। वे फैजुल्लागंज क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। बड़ा भाई करीब 9 साल पहले गोरखपुर की रहने वाली युवती से शादी कर चुका है और उसके दो बच्चे भी हैं। 6 साल का बेटा और 3 साल की बेटी। छोटा भाई भी शादीशुदा है और दोनों साथ में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का खर्च उठाते हैं।
इंस्टाग्राम पर हुई थी जान-पहचान
पीड़ित भाइयों का आरोप है कि उनकी पत्नियों की इंस्टाग्राम पर कुछ युवकों से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत फोन तक पहुंच गई और फिर पैसों की लेन-देन भी शुरू हो गई। बड़ा भाई आरोप लगाता है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से हजारों रुपये मंगा चुकी है। दोनों भाइयों का कहना है कि जब वे काम पर जाते थे, तब उनकी पत्नियां मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताती थीं।
दवा लेने के बहाने घर से निकलीं पत्नियां
21 अगस्त को दोनों महिलाएं दवा लेने के बहाने घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं। बाद में जानकारी मिली कि वे अपने मायके गोरखपुर पहुंच गई हैं। इस दौरान महिलाएं पूरे दिन और रात कहां थीं, इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। पीड़ित भाइयों का कहना है कि उनकी पत्नियां गलत हरकतों में शामिल हो सकती हैं।
ससुराल वालों ने बुलाया गोरखपुर
बड़ा भाई बताता है कि उसकी पत्नी के मायकेवालों ने उन्हें गोरखपुर बुलाया है और कहा है कि पुलिस से शिकायत न करें, बल्कि बैठकर आपस में मामला सुलझा लें। भाइयों का कहना है कि वे अब पत्नियों से तंग आ चुके हैं लेकिन बच्चों की वजह से उन्हें छोड़ नहीं पा रहे। फिलहाल मड़ियांव थाने में शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाएं अपने मायके गई हैं और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।