लखनऊ विश्वविद्यालय में सपा छात्र सभा का हंगामा,
CM योगी का पुतला फूंका – बोले, ‘मिशन शक्ति फेल है’
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1 पर मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई। छात्रों का कहना था कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और “मिशन शक्ति” सिर्फ एक दिखावा बनकर रह गया है।
छात्र बोले – मिशन शक्ति सिर्फ दिखावा
छात्रों ने कहा कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त हैं। समाजवादी छात्र सभा के नेता शिवा यादव ने कहा, “मिशन शक्ति फेल हो गया है। महिलाएं असुरक्षित हैं, गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं। मड़ियांव इलाके में छात्रा के साथ हुई मारपीट की घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।”
शिवा यादव बोले – घर में घुसकर हमला किया गया
शिवा यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने छात्रा के घर में घुसकर हमला किया। उन्होंने कहा, “सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके संरक्षण में गुंडे घरों में घुसकर बहनों पर हमला कर रहे हैं। यह सरकार की नाकामी है।” उन्होंने कहा कि समाजवादी छात्र सभा पीड़ित बहन के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।
सपा कार्यकर्ताओं की मांग – आरोपियों पर चले बुलडोजर
प्रदर्शन के दौरान सपा नेता आदित्य पांडेय ने कहा, “पीड़ित छात्रा चार दिन तक एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकती रही। जब सपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया, तभी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। यह दर्शाता है कि प्रशासन दबाव में ही काम करता है।” उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी छात्र सभा की मांग है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी महिला के साथ ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।