लखनऊ विभूतिखंड: 1.5 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से साढ़े पांच सौ ग्राम हेरोइन, चार मोबाइल फोन, अर्टिगा कार और 8,900 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्कर देश के मादक पदार्थों के बड़े नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं। एएनटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहीद पथ के पास इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अपर पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में निरीक्षक रमेश राम की टीम और विभूतिखंड पुलिस ने रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की। शहीद पथ के पास अर्टिगा कार में हेरोइन लेकर जा रहे तीन तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों में बाराबंकी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र निवासी अनस पुत्र इरशाद, नासिर अली पुत्र आबिद और गोसाईगंज क्षेत्र के तिकनिया मऊ गांव निवासी मोहम्मद अर्सलान शामिल हैं।
हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से साढ़े पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। एएनटीएफ के निरीक्षक रमेश राम के अनुसार, यह हेरोइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपए की कीमत रखती है। पुलिस ने तस्करों और बरामद मादक पदार्थ के आधार पर विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिकरा गांव का संदिग्ध इतिहास
हेरोइन तस्करी के मामले में टिकरा गांव का नाम लंबे समय से चर्चा में है। पिछले दशकों में कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन यह अवैध धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। तीन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर यह गांव सुर्खियों में आ गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।