लखनऊ में VVIP मूवमेंट का ट्रैफिक प्लान फेल,
कानपुर रोड पर घंटों जाम और लोग परेशान
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम VVIP मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक विभाग की ओर से तैयार किया गया प्लान पूरी तरह फेल हो गया। रूट डायवर्जन की वजह से कानपुर रोड पर भारी जाम लग गया। लोग ठंड के मौसम में घंटों फंसे रहे। जाम की वजह से कई लोग अपनी फ्लाइट या ट्रेन भी पकड़ने में असफल रहे। बाराबिरवा चौराहे से कानपुर रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक पुलिस भी असहाय नजर आई।
विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक ब्लॉक शहर में कई VVIP कार्यक्रमों के कारण रूट डायवर्जन किया गया। शाम करीब 5 बजे शहीद पथ, एयरपोर्ट लक्ष्मण चौराहा और नादरगंज के पास रास्ता करीब 50 मिनट के लिए बंद रहा। इससे पुरानी चुंगी, स्कूटर इंडिया और अन्य कनेक्टिंग मार्गों पर भी ट्रैफिक जाम लग गया। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई जाम की तस्वीरें VVIP फ्लीट गुजरने के बाद सभी मार्ग एक साथ खोले गए, जिससे ट्रैफिक और भी भयावह हो गया। लोग उल्टी दिशा से मार्ग पर निकलने लगे, जिससे दोनों मार्गों का ट्रैफिक रुक गया। रोडवेज बसें और निजी वाहन जाम में फंस गए। कानपुर रोड पर जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं।
ट्रैफिक फोर्स भी असहाय डायवर्ट किए गए रूट पर ट्रैफिक और पुलिस फोर्स तैनात थी, लेकिन अचानक ट्रैफिक लोड बढ़ने से फोर्स असहाय नजर आई। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक परेशान रहे। कई लोग रोडवेज बसों और सवारी वाहनों से उतरकर पैदल ही सफर करने लगे।
चौराहों पर जाम का असर कानपुर रोड पर लगे जाम का असर अवध चौराहे तक दिखा। पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से आलमबाग का रास्ता भी बंद था। अचानक ट्रैफिक बढ़ने के कारण पारा, बंगला बाजार और कानपुर रोड के दोनों ओर सैकड़ों वाहन रेंगते नजर आए।