PM मोदी के कार्यक्रम के चलते रद्द हुई 50 से ज्यादा शादियां,
लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी इवेंट से मचा हंगामा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस वक्त शादी-ब्याह का सीजन अपने चरम पर है, लेकिन सरकार के एक फैसले से कई परिवारों की खुशियां फीकी पड़ गई हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में 19 से 30 नवंबर के बीच होने वाली करीब 40 से 50 शादियों की बुकिंग लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने रद्द कर दी है। वजह है इन्वेस्ट यूपी का बड़ा कार्यक्रम, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। अचानक लिए गए इस फैसले से कई परिवार और कारोबार से जुड़े लोग मुश्किल में आ गए हैं।
इन्वेस्ट यूपी कार्यक्रम की वजह से आईजीपी खाली रहेगा एलडीए के वाइस चेयरमैन प्रथमेश कुमार ने बताया कि 24 नवंबर को इन्वेस्ट यूपी के तहत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। कार्यक्रम में पीएम मोदी के आने की सूचना मिली है, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से आईजीपी को 11 दिन तक खाली रखने का फैसला लिया गया। एलडीए को इस संबंध में आधिकारिक पत्र भी मिला है। प्रथमेश कुमार ने कहा कि अगर पीएम मोदी नहीं आते हैं, तो बुकिंग रद्द नहीं की जाएगी और शादियां तय तारीख पर ही होंगी।
वैकल्पिक व्यवस्था और रिफंड का वादा एलडीए ने कहा है कि जिनकी बुकिंग रद्द हुई है, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा। साथ ही, उन्हें एलडीए के गेस्ट हाउस या कम्युनिटी सेंटर में वैकल्पिक बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। कुछ परिवारों ने दिसंबर में तारीख बदलने पर सहमति जताई है, लेकिन अधिकतर परिवार अचानक हुए इस फैसले से परेशान हैं।
टेंट कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान टेंट और कैटरिंग कारोबारियों के संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सिर्फ एक दिन के कार्यक्रम के लिए 11 दिन तक आईजीपी खाली रखने का फैसला गलत है। इससे उनका लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान होगा। उन्होंने कहा, शादी वाले घरों के पास अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। निमंत्रण पत्र छप चुके हैं, तैयारियां पूरी हैं, अब सब कुछ बदलना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि कार्यक्रम के दिन को छोड़ बाकी दिन शादी करने की अनुमति दी जाए।
प्रभावित परिवारों की बढ़ी चिंता कई परिवारों ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले बुकिंग कराई थी। अब अचानक नई जगह ढूंढना मुश्किल हो गया है क्योंकि या तो वैकल्पिक स्थान महंगे हैं या उपलब्ध नहीं। एक परिवार ने कहा, अब समझ नहीं आ रहा कि शादी कहां करें। हमारी सारी तैयारियां बर्बाद हो गईं।
इन्वेस्ट यूपी से बड़ी उम्मीदें, लेकिन जनता पर असर इन्वेस्ट यूपी कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पिछले आयोजनों में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए थे। पीएम मोदी की उपस्थिति से इस बार और भी बड़े सौदों की उम्मीद की जा रही है। वहीं, एलडीए का कहना है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है, इसलिए थोड़ी असुविधा सहनी होगी। अब सबकी नजर इस पर है कि पीएम का दौरा पक्का होता है या रद्द, और क्या एलडीए शादी वाले परिवारों को राहत देने के लिए कोई नया रास्ता निकालता है।