तुम इसे खत्म करो वरना कोई और करेगा... लखनऊ में प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश,
पत्नी ने करवा दी पति की हत्या
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां 24 साल के एक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर बड़ी चालाकी से हत्या कर दी। यह घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर बाना गांव की है। पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पहले शराब पिलाई और फिर तमंचे से गोली मार दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच से पूरा राज खुल गया।
शराब पिलाकर की हत्या 25 अक्टूबर की रात पुलिस लाइन में संविदा पर काम करने वाले प्रमोद गौतम (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव घर से करीब 400 से 500 मीटर दूर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। शुरुआत में पुलिस ने इसे आम हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की। पत्नी चांदनी (28) ने खुद शिकायत दर्ज कराई, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हुआ। लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे शक की सुई खुद उसी की ओर घूम गई।
पत्नी ने खुद रची साजिश पुलिस ने जब सर्विलांस और सबूतों के आधार पर चांदनी से पूछताछ की, तो उसने सच कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह बांदा के रहने वाले बच्चा लाल नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी। दोनों के बीच रिश्ता कई महीनों से चल रहा था, जिसकी शुरुआत बच्चा लाल की एक रॉन्ग कॉल से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर उन्होंने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
8000 में खरीदा गया कट्टा चांदनी ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उससे मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर उसने प्रेमी बच्चा लाल से कहा, अगर तुम मेरे पति को नहीं मारोगे तो कोई दूसरा मार देगा। इसके बाद दोनों ने हत्या की प्लानिंग की। 25 अक्टूबर को बच्चा लाल ने प्रमोद को शराब पिलाने के बहाने बुलाया, और फिर पीठ में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह भी है कि हत्या में इस्तेमाल हुआ कट्टा खरीदने के लिए 8000 रुपये चांदनी ने ही दिए थे।
दोनों गिरफ्तार, भेजे गए जेल पुलिस ने सबूतों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चांदनी और बच्चा लाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और केस की आगे की जांच जारी है।