बेटे को नहलाते समय खुला राज़, पिता सन्न… मां बोली- अब हम हिंदू नहीं,
बेटा मुस्लिम बन गया
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ से धर्मांतरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले अंकित पांडेय ने अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे अर्नव के धर्म बदलकर भाग जाने का गंभीर आरोप लगाया है। अंकित का कहना है कि मंजूर हसन उर्फ सैफी नाम का शख्स उनकी पत्नी और बेटे का धर्मांतरण कराकर उन्हें अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बेटे का खतना देखकर लगा शक
अंकित पांडेय के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने बेटे को नहलाते समय देखा कि उसका खतना हुआ है। इस पर जब उन्होंने पत्नी प्रियंका से सवाल किया, तो उसने बताया कि वह अब हिंदू धर्म में नहीं रही और मुस्लिम धर्म अपना चुकी है। बेटे का खतना भी मोहर्रम से पहले लखनऊ के नक्खास इलाके में कराया गया था। इस खुलासे के बाद अंकित को गहरा सदमा लगा।
घर से जेवरात और नकदी लेकर गई पत्नी
अंकित ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी घर से कीमती जेवरात, नकदी और उनका iPhone लेकर चली गई। उन्होंने ठाकुरगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के जरिए पत्नी की लोकेशन सिविल कोर्ट परिसर में पाई, लेकिन वहां भी कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा पुलिस ने उनसे लिखवाया कि वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते। अंकित का कहना है कि उन्हें अपनी जान का भी खतरा है क्योंकि इस मामले में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का हाथ है।
बाराबंकी में दिखी पत्नी और बेटा
अंकित ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटा फिलहाल बाराबंकी में हैं। चौकी इंचार्ज ने उन्हें पत्नी और बेटे से चौकी में मिलवाया था, जहां पत्नी ने केस दर्ज न करने की बात कही। अंकित का कहना है कि पत्नी अपने मायके में रह रही है और प्लॉट बेचने के पैसे और जेवरात भी अपने साथ ले गई है।
सीएम से लगाई गुहार
बता दें कि अंकित पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को बेनकाब किया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।