लखनऊ में बोरे में बंद महिला का शव मिला,
अंदर से मिली प्रेस, 6 दिन पुरानी बताई जा रही लाश
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव के पास बह रहे नाले से एक अज्ञात महिला का शव बोरे में बंद मिला। बोरे से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला।
बोरे से उठी बदबू, ग्रामीणों ने दी सूचना
गौतमखेड़ा गांव के बाहर बहने वाले नाले में राहगीरों ने एक बोरा बहता देखा। बोरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। लोगों को शक हुआ कि इसमें कुछ अनहोनी हो सकती है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम पहुंची और बोरे को नाले से बाहर निकलवाया।
खोले जाने पर मिला महिला का सड़ा-गला शव
जब बोरे का मुंह रस्सी काटकर खोला गया तो उसमें से और भी तेज बदबू आने लगी। अंदर करीब 35-40 साल की महिला का सड़ा-गला शव था। महिला ने लाल छींटेदार सूट और काला-मटमैला सलवार पहन रखा था। पुलिस के अनुसार, शव करीब 6-7 दिन पुराना लग रहा है।
पहचान नहीं हो सकी, पुलिस ने भेजी तस्वीरें
महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई महिला की पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को शव की तस्वीरें भेजी हैं ताकि किसी गुमशुदा महिला से मिलान कराया जा सके।
बोरे में मिला एक प्रेस, पुलिस को शक
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बोरे के अंदर महिला के शव के साथ एक प्रेस (इस्त्री) भी रखी गई थी। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का मानना है कि यह महिला की हत्या से जुड़ा अहम सुराग साबित हो सकता है। प्रेस के जरिए पुलिस महिला की पहचान या हत्या की वजह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
अधिकारियों ने मौके पर की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी विकास कुमार पांडेय और थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सबूत जुटाए। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंका गया ताकि उसकी पहचान न हो सके।
सुनसान इलाके में फेंका गया शव
गौतमखेड़ा गांव के पास का नाला जंगल और सुनसान इलाका है। पुलिस का कहना है कि इसी वजह से आरोपी ने इस जगह को चुना ताकि कोई उसे देख न सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह साफ हो सकेगी।