लखनऊ में बीच सड़क पर बीयर पार्टी कर रही महिला ने पुलिस से की हाथापाई,
दरोगा की कॉलर पकड़ी और वर्दी फाड़ी
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
लखनऊ के नाका हिण्डोला इलाके में सोमवार-मंगलवार देर रात पुलिस टीम को उस वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब सड़क पर बीयर पार्टी कर रहे चार लोगों ने उनसे बदतमीजी कर दी। पुलिस के रोकने पर एक महिला ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि दरोगा की कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ने की कोशिश की और महिला कॉन्स्टेबल के हाथ में दांत से काट लिया। घटना बांस मंडी चौराहे के पास की है। पुलिस ने महिला समेत उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सड़क पर गाड़ी रोककर पी रहे थे बीयर
नाका हिण्डोला थाने के इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के अनुसार, सोमवार रात एसआई अमजद अली सिपाही अशोक और अनूप के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान बांस मंडी चौराहे के पास एक ऑल्टो कार सड़क किनारे खड़ी मिली। जांच करने पर पता चला कि कार के अंदर एक महिला और तीन पुरुष बीयर पार्टी कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें टोका तो महिला अचानक भड़क गई और पुलिस टीम से उलझ पड़ी।
दरोगा की कॉलर पकड़ी, वर्दी फाड़ने की कोशिश
पुलिस के समझाने के बावजूद महिला ने बदतमीजी जारी रखी। उसने दरोगा अमजद अली की कॉलर पकड़ ली और वर्दी फाड़ने की कोशिश की। इस दौरान दरोगा की शर्ट की बटन टूट गई। हालात बिगड़ते देख थाने से महिला कॉन्स्टेबल रानी वर्मा, शशि देवी, किरण और फरहीन रिजवी को बुलाया गया।
महिला ने पुलिसकर्मियों को काटा
महिला कॉन्स्टेबलों ने किसी तरह महिला को काबू में किया। पूछताछ में उसने अपना नाम मानसी बताया। लेकिन महिला शांत नहीं हुई — उसने कॉन्स्टेबल फरहीन रिजवी और किरण के हाथ में दांत से काट लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर बैठाया, लेकिन वहां भी उसने हंगामा किया।
थाने में भी किया हंगामा
थाने पहुंचने के बाद भी मानसी ने महिला कॉन्स्टेबलों से गाली-गलौज और मारपीट की। उसने चप्पल से पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इस घटना में घायल महिला सिपाहियों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने महिला और उसके साथियों के खिलाफ शराब पीने, सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।