लखनऊ में प्लॉट पर कब्जे को लेकर चली गोलियां, आधी रात में दो गुटों में भिड़ंत,
पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच मंगलवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। मामला पारा थाना क्षेत्र के पारा गांव का है, जहां कोर्ट में विचाराधीन जमीन पर कब्जा करने पहुंचे एक गुट और विरोध करने पहुंचे दूसरे गुट में गोलीबारी हुई। गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट में चल रहा विवाद, फिर भी कब्जे की कोशिश मुराऊ टोला, आलमनगर निवासी नरेश कुमार मौर्या, जो ईंट भट्ठा चलाते हैं, ने बताया कि पारा गांव स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद मीरा देवी और उनके बेटे आकाश ने कथित रूप से फर्जी कागजात बनवाकर 22 सितंबर 2025 को जमीन भू-माफिया उमाशंकर, राजमन, सरवन और शैलेंद्र प्रताप रावत के नाम रजिस्टर्ड करवा दी।
जेसीबी लेकर पहुंचे कब्जा करने, चली गोलियां नरेश मौर्या के मुताबिक मंगलवार रात करीब 12:30 बजे आकाश, ज्ञान सिंह, अभिमन्यु लोधी, उमाशंकर, राजन रावत, सरवन और शैलेंद्र प्रताप सिंह चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर तीन जेसीबी लेकर पहुंचे। सभी हथियारों से लैस थे। उन्होंने पहुंचते ही सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और नरेश के भतीजों विपिन और हर्षित मौर्या को पीटने लगे। विरोध करने पर विपिन पर गोली चला दी, जो बाल-बाल बच गए। इस दौरान महिलाओं से भी अभद्रता की गई। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी भागने लगे, जिनमें से एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके पास से असलहा बरामद हुआ।
दूसरे पक्ष ने लगाया पलटकर आरोप वहीं, दूसरे पक्ष के शैलेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि मंगलवार की रात उन्हें सूचना मिली कि नरेश मौर्या और उनके साथी जेसीबी लेकर उनकी जमीन पर बाउंड्री करवा रहे हैं। वे मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से कई लोग मौजूद थे। तभी नरेश मौर्या ने पिस्टल निकाल ली और उनके साथियों ने राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेश और उसके लोगों ने जेब में रखे 32 हजार रुपये और दो तोले का ब्रेसलेट भी असलहे के दम पर लूट लिया।
पुलिस बोली—दोनों पक्षों पर केस, जांच जारी एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और फायरिंग की तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है यह पहली बार नहीं है जब राजधानी लखनऊ में प्लॉट पर कब्जे को लेकर गोली चली हो। शहर में जमीन विवाद को लेकर बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं।