महिला छात्राओं ने महोबा में मनचले को बीच बाजार सबक सिखाया,
12 सेकेंड में बरसाए लात-जूते
8 days ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के महोबा में दो छात्राओं ने एक मनचले युवक को बीच बाजार में सबक सिखाया। युवक पिछले 15 दिनों से छात्राओं को परेशान कर रहा था और कोचिंग आते-जाते समय अशोभनीय इशारे करता था। सोमवार को जब युवक फिर अभद्रता करने आया, तो छात्राओं ने उसे पकड़कर 12 सेकेंड में लात-जूते और घूंसों की बरसात की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग छात्राओं की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बीच बाजार में छात्राओं ने युवक को पकड़ा
वायरल वीडियो जनपद मुख्यालय के रामकथा मार्ग का बताया जा रहा है। वहां दोपहर के समय दो छात्राएं मनचले युवक को पकड़कर सड़क किनारे खींच लाईं। देखते ही देखते उन्होंने युवक पर जमकर लात-जूते और घूंसों की बरसात की। छात्राएं युवक की गंदी हरकतों को लेकर उसे फटकारती नजर आईं।
मनचला करता था छात्राओं का पीछा
बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों से युवक छात्राओं का पीछा कर रहा था। वह कोचिंग आते-जाते समय अशोभनीय इशारे करता और रास्ता रोककर उन्हें परेशान करता। शुरुआत में छात्राओं ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन लगातार बढ़ती परेशानियों के बाद उन्होंने बीच बाजार उसे सबक सिखाया।
छात्राओं की हिम्मत की हो रही तारीफ
वीडियो में छात्राओं का गुस्सा साफ देखा जा सकता है। उन्होंने महज 12 सेकेंड में युवक पर जमकर लात-जूते बरसाए। युवक अपने हाथों से चेहरा छिपाने की कोशिश करता रहा। सरेआम पिटाई देखकर लोग चौंके, लेकिन किसी ने छात्राओं को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। अब पूरे जिले में छात्राओं की बहादुरी की सराहना की जा रही है।
पुलिस की प्रतिक्रिया और सुरक्षा का आश्वासन
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है। छात्राओं से तथ्य जुटाए जाएंगे। अभी तक कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्राओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और छेड़खानी जैसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।