बुलडोजर या एनकाउंटर… महराजगंज में 11 साल के मासूम की हत्या से भड़के लोग,
सड़क पर उतरी भीड़
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के दुबौली गांव में बीती रात एक 11 वर्षीय मासूम का शव पोखरे से बरामद हुआ। बता दें कि बच्चा पांच दिन से लापता था और परिवार लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शव मिलने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने उद्योग चौराहे पर जाम लगाकर बुलडोजर कार्रवाई और आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की। देखते ही देखते सैकड़ों लोग जाम में शामिल हो गए, जिसके चलते पुलिस को कई थानों की फोर्स लगानी पड़ी।
अपहरण के बाद चाकुओं से हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम हिमांशु था, जो 11 साल का था और कक्षा पांच का छात्र था। वह महराजगंज सदर कोतवाली के ची उ र हा वार्ड का रहने वाला था। आरोपियों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर चाकुओं से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को करीब आठ किलोमीटर दूर दुबौली गांव के पोखरे में फेंक दिया गया। परिवार का आरोप है कि वे शुरू से पुलिस को आशंका जता रहे थे कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
आक्रोशित परिजनों की मांग
बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। पीड़ित की मां ने कहा कि वे सिर्फ बुलडोजर कार्रवाई ही नहीं चाहतीं, बल्कि “खून के बदले खून” की मांग कर रही हैं। शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया और जाम लगाकर सभी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हिरासत में तीन आरोपी
फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी पहले अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था और उस केस में गवाही न देने को लेकर वह बेहद नाराज था। इसी रंजिश में उसने मासूम हिमांशु को निशाना बनाया। हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।