मीटिंग में शिक्षा सुधार पर हो रही थी चर्चा, अचानक चलने लगा पोर्न वीडियो,
DM और अफसर रह गए हक्का-बक्का, फिर..
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन सार्वजनिक बैठक के दौरान बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। यह बैठक स्कूल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और जनता से सीधा संवाद के लिए आयोजित की गई थी। लेकिन मीटिंग के दौरान अचानक स्क्रीन पर एक अश्लील वीडियो चलने लगा, जिससे बैठक में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक प्रतिभागी ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी, जिससे माहौल और बिगड़ गया। घटना के बाद अधिकारी मीटिंग से बाहर निकल गए और मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
डीएम और वरिष्ठ अधिकारी भी थे मौजूद
यह बैठक जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हो रही थी, जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, सरकारी शिक्षक और आम लोग जुड़े थे। मीटिंग के दौरान जेसन जूनियर नाम के एक प्रतिभागी ने अपनी स्क्रीन शेयर करते हुए अश्लील वीडियो चला दिया। इस हरकत से अधिकारी हैरान रह गए और तुरंत बैठक छोड़ दी। इसके कुछ देर बाद अर्जुन नाम के एक अन्य प्रतिभागी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
शिकायत दर्ज, साइबर पुलिस की जांच शुरू
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय और खंड शिक्षा अधिकारी (फरेंदा) सुदामा प्रसाद ने 9 अगस्त को कोतवाली थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में ऑनलाइन मीटिंग में अश्लील वीडियो चलाने और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। सदर कोतवाली के एसएचओ सत्येंद्र राय ने बताया कि इस मामले की जांच साइबर पुलिस की मदद से की जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।