6 हजार कॉल, 300 से ज्यादा मैसेज... महोबा की लेडी कंडक्टर को सिरफिरे का प्यार बना खौफ,
बोली- जान से मार देगा
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी के महोबा जिले में महिला बस कंडक्टर को परेशान करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक महिला परिचालिका (कंडक्टर) के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसने महीनों तक उसे फोन और मैसेज कर-करके जीना मुश्किल कर दिया। युवक ने महिला को कुल 6159 बार कॉल और 315 बार मैसेज कर शादी का दबाव बनाया। जब युवती ने शादी से साफ इनकार किया तो सनकी आशिक ने उसे और उसके परिवार को एसिड अटैक की धमकी दी। लगातार धमकियों और उत्पीड़न के कारण महिला अपनी ड्यूटी पर जाने से भी डर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लगातार कॉल और मैसेज से परेशान
यह पूरा मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र का है। कस्बा निवासी पीड़ित युवती यूपी रोडवेज महोबा डिपो में कंडक्टर के पद पर तैनात है। उसने पुलिस को बताया कि मोहम्मद रहीस नाम का युवक कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है। युवती ने बताया कि आरोपी ने एक मोबाइल नंबर से 4387 बार कॉल और दूसरे नंबर से 1772 बार कॉल किए। यही नहीं, उसने 315 मैसेज भेजकर बार-बार शादी के लिए दबाव बनाया।
परिजनों को भी धमकी
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी सिर्फ उसे ही नहीं, बल्कि उसके परिवार वालों को भी धमका रहा है। पीड़िता के मुताबिक, मोहम्मद रहीस ने उसके पिता को भी जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी दी है। युवती का कहना है कि वह अब नौकरी पर जाने से डर रही है और मानसिक रूप से बेहद परेशान है। शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने भी उसे और उसके परिवार को जानमाल की धमकी दी है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
चरखारी क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि महिला और उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।