मैनपुरी में सनकी आशिक का तांडव, मंदिर में प्रेमिका को मारी चार गोलियां,
पुलिस ने गोली मारी तो हंसता रहा युवक
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। बीएससी की छात्रा दिव्यांशी राठौर सुबह करीब 9:30 बजे रानी शिव मंदिर में पूजा कर रही थी, तभी एक सनकी युवक ने मंदिर के भीतर घुसकर उसे गोलियों से भून डाला। आरोपी युवक पहले से मंदिर में मौजूद था और छात्रा के आते ही उसने मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया। घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
मंदिर में घात लगाकर बैठा था आरोपी
आरोपी राहुल दिवाकर पहले से रानी शिव मंदिर के अंदर मौजूद था। जैसे ही दिव्यांशी ने पूजा शुरू की, उसने मंदिर का गेट बंद कर दिया और छात्रा पर डंडे से हमला कर दिया। छात्रा के चिल्लाने पर राहुल ने अपनी कमर से तमंचा निकाला और उस पर चार गोलियां चला दीं। दो गोलियां दिव्यांशी के हाथ में और दो उसके पेट में लगीं, जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर गई।
पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी
वहीं घटना के बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो आरोपी युवक मोटरसाइकिल से भागने लगा और फिसलकर गिर पड़ा। गिरते ही उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में लगी। हैरानी की बात ये रही कि घायल होने के बावजूद वह लगातार हंसता रहा, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुराना प्रेम प्रसंग बना हमले की वजह
पुलिस जांच में पता चला है कि राहुल और दिव्यांशी के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन जब तीन महीने पहले दिव्यांशी की शादी तय हो गई, तो उसने युवक से दूरी बना ली। इसी बात से नाराज होकर युवक उस पर दोबारा संपर्क और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। जब छात्रा ने बात करने से इनकार किया, तो उसने जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगने के बाद घायल छात्रा को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि युवक का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और इसकी जांच की जा रही है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।