प्यार बना मौत की वजह: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश
बेटे ने खोली मां की खौफनाक हकीकत
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
पिछले कुछ दिनों में देशभर से कई दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जहां रिश्तों का भरोसा टूट गया और प्यार की आड़ में खौफनाक साजिशें रची गईं। अब ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ओमनगर मोहल्ले में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। वजह थी उसका बाहर चल रहा प्रेम संबंध। पति इस रिश्ते में रुकावट बन रहा था, इसलिए पत्नी ने उसे सल्फास जैसा खतरनाक ज़हर खिला दिया। शुरुआत में महिला ने पति की मौत को बीमारी बताने की कोशिश की, लेकिन 12 साल के बेटे आदित्य ने पूरी सच्चाई पुलिस को बता दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पत्नी के प्रेम प्रसंग से खफा था कमलेश
मृतक कमलेश गुप्ता (36) सैफई में टिफिन सर्विस का काम करते थे और परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। उनकी पत्नी संगीता मुंबई के एक अस्पताल में नौकरी करती थी। बेटे आदित्य और बेटी कनक का कहना है कि मां का सुजीत नाम के युवक से प्रेम संबंध था, जो बड़ा पाव बेचता है। सोमवार रात संगीता मुंबई से लौटी थी और देर रात तक सुजीत से फोन पर बात कर रही थी। जब कमलेश ने इसका विरोध किया, तो उसने कुछ लोगों को बुलाकर पिटाई कराई और अगली सुबह ज़हर दे दिया।
कमलेश ने बेटे को बताई ज़हर देने की बात
कमलेश की हालत बिगड़ने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे ने बताया कि खुद पिता ने ज़हर दिए जाने की जानकारी बेटे को दी थी। पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने मौके पर जांच की और क्राइम सीन की वीडियोग्राफी भी की। सुजीत की तलाश जारी है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। बता दें कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।