यूट्यूबर मनी मेराज पर दोस्ती के बहाने शोषण का आरोप,
धर्म परिवर्तन को लेकर भी बनाया दबाव
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती ने मशहूर यूट्यूबर मनी मेराज पर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि मेराज ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को छिपाकर पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर खोड़ा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पहचान छिपाकर की दोस्ती, नशीला पदार्थ देकर बनाया शिकार युवती ने पुलिस को बताया कि करीब ढाई साल पहले मनी मेराज ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की थी। आरोप है कि एक दिन उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और इस हालत में शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता को होश आया और उसने विरोध किया तो मेराज ने शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह युवती को अपने घर ले गया और शादी भी की, लेकिन इसे किसी से छिपाकर रखने के लिए कहा।
गर्भपात और धर्म परिवर्तन का दबाव युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मेराज लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई, लेकिन मेराज ने जबरन गर्भपात करवा दिया। इतना ही नहीं, उस पर धर्म परिवर्तन करने और गोमांस खाने तक का दबाव बनाया गया।
शादी और बच्चों का खुलासा पीड़िता का कहना है कि बाद में उसे पता चला कि मेराज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके अलावा उसके कई अन्य लड़कियों से संबंध होने की भी जानकारी मिली। जब पीड़िता ने इस पर आपत्ति जताई तो मेराज ने मारपीट की और उसके परिवारवालों ने जान से मारने की धमकी दी।
जांच में जुटी पुलिस पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उससे लाखों रुपये हड़प लिए। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने लेनदेन और लगाए गए सभी आरोपों की जांच शुरू कर दी है।