दोस्तों ने ही की मनीष की हत्या: खेरली नहर से मिला शव,
फरवरी में होनी थी शादी
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
गौतमबुद्धनगर — अस्तौली गांव के 24 वर्षीय मनीष की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब आठ दिन पहले मनीष दो दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए घर से कार लेकर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पुलिस जांच और परिजनों की शिकायत के बाद आरोपित दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और तीन दिन तक नहर में शव की तलाश के बाद शनिवार को बांजरपुर के पास नहर किनारे झाड़ियों में शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों से पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली गई है। परिवार पर घटना का भारी सदमा है क्योंकि मनीष की शादी अगले साल फरवरी में तय थी।
नुकसानदेह रात और गुमशुदगी दर्ज
29 नवंबर को मनीष अपने दोस्तों बाँची (पतलाखेड़ा) और भारत (अस्तौली) के साथ निकला था। वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोज में लगे। 1 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। उस दिन किसी शख्स ने परिजनों को सूचना दी कि मनीष ने फोन कर अपनी सुरक्षा को लेकर अपने दोस्तों पर आशंका जताई थी। पुलिस ने तीनों की तलाश तेज कर दी।
साक्ष्य और गिरफ्तारी की झलक
2 दिसंबर को पुलिस को ग्रेटर नोएडा के एक मॉल की पार्किंग में मनीष की कार मिली। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी वहां से जाते हुए दिखाई दिए। 3 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर करने जाते समय दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29 नवंबर की रात ट्यूबवेल पर शराब पार्टी के दौरान विवाद हो गया और इसके बाद उन्होंने मनीष का गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव जमालपुर के पास पुल से खेरली नहर में फेंक दिया।
पूरे मामले की जांच और परिजन की व्यथा
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नहर में तीन दिन तक तलाश की और करीब 5 किमी दूर बांजरपुर गांव के पास झाड़ियों में शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का मुख्य कारण साफ होगा। मृतक के पिता नारायण सिंह (65) ने बताया कि मनीष की शादी 11 फरवरी को दनकौर की युवती से तय थी और घर में धूमधाम की तैयारियाँ चल रही थीं। “पीली चिट्ठी” की रस्म से पहले बेटा खोना परिवार के लिए तबाही जैसा है। परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।