अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,
दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
मैनपुरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दुख से भर दिया। ग्वालियर-बरेली मार्ग पर नगला केहरी गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की इलाज के रास्ते में मौत हो गई। दोनों युवक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है।
शादी से लौट रहे थे दोनों युवक यह हादसा सोमवार देर रात बेवर थाना क्षेत्र में हुआ। मृतकों की पहचान एटा जिले के दादूपुर असगरपुर गांव के रहने वाले अभय प्रताप (25) और गौरव उर्फ जानू (25) के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई किशनी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। शादी से लौटते समय जब वे नगला केहरी गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण कि एक की मौके पर मौत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गौरव उर्फ जानू गंभीर रूप से घायल था। उसे तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपे गए शव, आरोपी वाहन की तलाश दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिवार को सौंप दिया गया। इस हादसे से मृतकों के गांव में मातम फैल गया है। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। एसपी राहुल मिठास ने कहा कि घटना की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ा जाएगा।