मथुरा में पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़, एक बदमाश ढेर,
एक करोड़ की लूटी चांदी और हथियार बरामद
30 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीती रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना फरह क्षेत्र के रैपुराजाट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में आगरा निवासी एक कुख्यात बदमाश नीरज मारा गया, जबकि उसका साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये की लूटी गई चांदी, बोलेरो कार और हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
चांदी लूट के बाद से पुलिस थी अलर्ट
मथुरा पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई की रात थाना फरह क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी से करीब 1 करोड़ रुपये की चांदी लूट ली गई थी। बदमाशों ने पहले व्यापारी का अपहरण किया और फिर हथियारों के बल पर चांदी लूट कर फरार हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मथुरा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी और लगातार जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी।
मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, दूसरा घायल
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार बदमाश रैपुराजाट के पास देखे गए हैं। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश नीरज मारा गया और उसका साथी राहुल घायल हो गया। घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
75 किलो चांदी लूटने वाले गिरोह का खुलासा
इस गिरोह ने मथुरा के गोविंद नगर स्थित मंडी रामदास के श्रीजी ज्वैलर्स के मालिक हरिओम सोनी के बेटे कन्हैया और चालक शब्बीर से लूट की थी। वे दोनों नमक की मंडी, आगरा से 75 किलो चांदी लेकर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक और बोलेरो में सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर कर चांदी लूट ली थी।
हथियार, बोलेरो और चांदी बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बोलेरो कार, एक पिस्तौल और कारतूस के अलावा पूरी लूटी गई चांदी बरामद कर ली है। मारा गया बदमाश नीरज कई लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है और मथुरा से लेकर आगरा तक सख्त निगरानी की जा रही है।