मऊ में PDA की पाठशाला पर मचा बवाल, विधायक सुधाकर का बयान बना चर्चा का विषय,
बोले- मुकदमा तो नेताओं का गहना है
25 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक अजीब और राजनीतिक रूप से गर्म कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां समाजवादी पार्टी के एक नेता पर बिना अनुमति के PDA की पाठशाला चलाने का आरोप लगा है, जिसमें स्कूली बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। वायरल वीडियो में सपा नेता बच्चों को M फॉर मुलायम पढ़ाते दिखे, जिससे शिक्षा विभाग सतर्क हो गया और मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का बयान सामने आया, जिसने सियासी माहौल को और गर्मा दिया है।
M फॉर मुलायम पढ़ाने पर हुआ मामला दर्ज
यह पूरा मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अखिलेश भारती स्कूली बच्चों को पढ़ाते दिखे। वीडियो में वह PDA की पाठशाला के तहत बच्चों को अंग्रेजी के अक्षर M को M for मुलायम सिखा रहे थे। इस वीडियो के सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाई। FIR में कहा गया कि अखिलेश भारती ने मोहल्ला निजामुद्दीनपुरा में बिना किसी अनुमति के पाठशाला चलाई, जो शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 का उल्लंघन है। साथ ही बच्चों के मौलिक अधिकारों का राजनीतिक उपयोग किया गया, जिससे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा।
विधायक सुधाकर सिंह का विवादित बयान
इस पूरे मामले पर सपा विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि मुकदमा तो नेताओं का गहना होता है। सरकार मुकदमा कर ले, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनहित के मुद्दों से घबरा रही है और PDA पाठशाला से परेशान होकर दबाव बना रही है।
मामले ने पकड़ा राजनीतिक रंग
सत्ता पक्ष ने सुधाकर सिंह के बयान को गैरजिम्मेदाराना करार दिया है। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने कोई अनुमति नहीं ली और न ही सुरक्षा के इंतजाम किए। साथ ही कार्यक्रम में कुछ ऐसे बयान दिए गए जिससे सामाजिक सौहार्द खराब होने की आशंका थी।