कौन हैं मेधा रूपम? जिन पर सीएम योगी ने जताया भरोसा,
नोएडा की DM बनाकर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। पुरानी डीएम मनीष कुमार वर्मा के ट्रांसफर के साथ ही राज्य सरकार ने IAS अफसर मेधा रूपम को नोएडा का नया डीएम नियुक्त किया है। इससे पहले वे कासगंज की डीएम थीं और अब उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद अहम माने जाने वाले ज़िले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेधा रूपम इससे पहले भी नोएडा में अधिकारी के तौर पर काम कर चुकी हैं, ऐसे में प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए ये फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नोएडा से पुराना नाता और सीएम योगी का भरोसा
मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा की अतिरिक्त सीईओ के रूप में काम कर चुकी हैं। उस दौरान उन्होंने जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया था। ये दोनों ही परियोजनाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाती हैं। मेधा को इनकी पूरी जानकारी है और अब जब वह डीएम बनी हैं तो उम्मीद की जा रही है कि इन परियोजनाओं में काम की रफ्तार और भी तेज होगी।
तेजतर्रार छवि और खास पारिवारिक पृष्ठभूमि
मेधा रूपम की गिनती तेजतर्रार और कर्मठ अधिकारियों में होती है। वे साल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं और उनकी छवि एक सख्त लेकिन संवेदनशील प्रशासक की रही है। एक और खास बात यह है कि मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। ऐसे में प्रशासनिक दक्षता उनके पारिवारिक परिवेश का भी हिस्सा रही है।
शूटिंग चैंपियन से प्रशासनिक अधिकारी तक का सफर
मेधा रूपम का सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। वे पहले राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग खिलाड़ी रही हैं। केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकीं मेधा ने बाद में सिविल सेवा में आने का निर्णय लिया। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। मूल रूप से वे आगरा की रहने वाली हैं, लेकिन उनके पिता की तैनाती केरल में होने की वजह से मेधा की प्रारंभिक पढ़ाई वहीं से हुई।