मेरठ की कॉलोनी में हिंदुओं की एंट्री बैन, मंत्री तोमर ने की जांच की मांग,
कहा- खामियां मिलीं तो गरजेगा बुलडोजर
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र स्थित हापुड़ रोड पर विकसित हो रही अब्दुल्लाह कॉलोनी में हिंदुओं की एंट्री और प्लॉट खरीदने पर रोक के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस कॉलोनी में धार्मिक आधार पर भेदभाव किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने मेरठ के डीएम को पत्र लिखकर कॉलोनी के मानचित्र और स्थल निरीक्षण की मांग की है।
कॉलोनी में विवाद और मस्जिद निर्माण
मंत्री तोमर ने कहा कि कॉलोनी में एक मस्जिद का निर्माण भी हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में कोई खामियां पाई गईं, तो विभाग कार्रवाई करेगा और बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कॉलोनी पिछले 10 सालों से विकसित की जा रही है, लेकिन धार्मिक भेदभाव और जमीन के स्वामित्व को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
धार्मिक आधार पर भेदभाव और जमीन की जानकारी
जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में हिंदुओं को प्लॉट बेचने और एंट्री करने पर मनाही है। कॉलोनी जिस जमीन पर विकसित की जा रही है वह एक गैंगस्टर के परिवार से संबंधित है। कॉलोनी का नाम अब्दुल्ला गैंगस्टर के बेटे के नाम पर रखा गया है।
मंत्री का बयान और सरकार की नीति
मीडिया से बातचीत में सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पिछली सरकार ऐसे गैंगस्टर और अपराधी किस्म के लोगों को संरक्षण देती थी। वर्तमान योगी सरकार में माफिया और गैंगस्टर के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धर्म के आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जांच में खामियां पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और बुलडोजर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।