LoC पर लैंडमाइन विस्फोट में मेरठ का अग्निवीर शहीद, 6 महीने पहले हुई थी पुंछ में तैनाती,
गांव में पसरा मातम
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Indian Army Agniveer: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (LOC) के पास गश्त के दौरान हुए लैंडमाइन विस्फोट में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी जवान ललित सिंह शहीद हो गए। ललित भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में अग्निवीर के रूप में तैनात थे। जैसे ही सेना की ओर से उनके शहीद होने की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ललित सिंह महज दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए थे और बेहद होनहार जवान माने जाते थे।
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा
शुक्रवार को ललित सिंह पुंछ सेक्टर में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे, तभी वह एक बारूदी सुरंग (लैंडमाइन) की चपेट में आ गए। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई। परिवार को पहले बताया गया कि ललित की स्थिति नाजुक है, लेकिन बाद में शहादत की पुष्टि हुई। इस खबर के बाद ललित के घर पर कोहराम मच गया।
पस्तरा गांव का होनहार बेटा
बता दें कि ललित सिंह मेरठ जिले के पस्तरा गांव के रहने वाले थे। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, जिस कारण घर में सभी के लाडले थे। गांव के लोगों ने बताया कि ललित बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखा करते थे और देश सेवा के लिए उन्होंने अग्निवीर योजना में भर्ती होकर उसे पूरा किया। लेकिन इतनी कम उम्र में शहादत की खबर ने पूरे गांव को दुख में डुबो दिया है।
दोस्त और ग्रामीणों की आंखें नम
ललित के साथ बचपन बिताने वाले दोस्तों की आंखों में भी आंसू हैं। वे उसे याद करते हुए भावुक हो उठे। ग्रामीणों ने कहा कि ललित गांव की शान था और उसका यूं चले जाना हर दिल को तोड़ गया है। सेना की ओर से बताया गया है कि ललित का पार्थिव शरीर शनिवार तक गांव लाया जाएगा, जिसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।