मेरठ में हिस्ट्रीशीटर अंकित गुर्जर की हत्या, शिवम पंडित-रोहन जाट और सूरज समेत 5 पर मुकदमा,
जानिए पूरा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के गंगानगर इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मीनाक्षीपुरम निवासी हिस्ट्रीशीटर ई-रिक्शा चालक अंकित उर्फ आदि गुर्जर की गुरुवार रात जन्मदिन पार्टी में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार दोपहर उसका शव मवाना खुर्द पुलिस चौकी के पास हाईवे किनारे मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों ने तीन दोस्तों के नामजद समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पत्नी का फोन और दोस्त की कहानी
अंकित के परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात पत्नी दिव्या ने उसे फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद परिजनों ने दोस्त शिवम पंडित को फोन मिलाया, लेकिन उसका नंबर भी बंद मिला। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अचानक शिवम का फोन आया। उसने बताया कि रात में कुछ लड़कों ने अंकित और उसे गाड़ी में जबरन अगवा कर लिया था। शिवम को आरोपियों ने ट्रांसलेम कॉलेज के पास फेंक दिया, जबकि अंकित को अपने साथ ले गए।
परिवार की हालत और पुराने दोस्त
अंकित का परिवार गंगानगर मीनाक्षीपुरम गली नंबर-4 में रहता है। घर में पिता कमल सिंह, मां पुष्पा, पत्नी दिव्या, सात साल की बेटी खुशी, छोटा भाई अंकुर और उसकी पत्नी समेत दो बहनें हैं। अंकित और उसके पिता दोनों ई-रिक्शा चलाते थे, जबकि छोटा भाई कार चलाता है। अभी हाल ही में 9 अगस्त को अंकित ने बेटी खुशी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। परिवार का कहना है कि हत्या में शामिल शिवम पंडित और रोहन जाट अंकित के पुराने दोस्त थे। रोहन रजपुरा का रहने वाला है, जबकि शिवम इंचौली के सैनी गांव का है और परतापुर में किराए पर रहता था। घटना के बाद से शिवम कमरा खाली कर फरार हो गया है।
पुलिस की कार्रवाई
भाई अंकुर की तहरीर पर पुलिस ने शिवम पंडित, रोहन जाट, सूरज और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ मवाना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अंकित की हत्या डंडों से पीट-पीटकर की गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई हैं और जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है।