मेरठ का नीला ड्रम कांड... जेल में बंद मुस्कान ने बेटी को प्रेमी साहिल को दिखाने की रखी इच्छा,
प्रशासन ने किया इनकार
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित ‘नीला ड्रम कांड’ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसी मामले में जेल में बंद मुस्कान राजपूत और उसके प्रेमी साहिल फिलहाल सजा का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम राधा रखा गया है। अब मुस्कान ने जेल प्रशासन से मांग की है कि वह अपनी नवजात बेटी का चेहरा प्रेमी साहिल को दिखाना चाहती है। हालांकि जेल नियमों में ऐसे बंदियों की आपस में मुलाकात का प्रावधान नहीं होने के कारण यह अनुरोध फिलहाल नामंजूर कर दिया गया है। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संभव है कि साहिल पहली बार बच्ची को देख सके।
मुस्कान की साहिल से बच्ची को मिलवाने की इच्छा अधूरी मुस्कान ने जेल प्रशासन से कहा कि वह चाहती है कि उसकी नवजात बेटी राधा को साहिल देख सके, लेकिन जेल नियमावली में इस तरह की मुलाकात की इजाजत नहीं है। प्रशासन ने साफ कर दिया कि बंदी आपस में नहीं मिल सकते। अब संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार को कोर्ट में होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुस्कान बच्ची को साथ ला सकती है, जिसे साहिल स्क्रीन पर देख सकेगा।
जेल में मां-बेटी की लगातार निगरानी जानकारी के मुताबिक जेल में डॉक्टरों की टीम ने मुस्कान और उसकी बेटी राधा का मेडिकल परीक्षण किया है। दोनों स्वस्थ हैं। मुस्कान हर दिन दो से तीन घंटे बेटी को धूप में लेकर बैठती है। जेल में मौजूद अन्य महिला बंदियां भी बच्ची की देखभाल में मदद करती हैं।
नीले ड्रम कांड: कैसे हुआ था सौरभ का कत्ल 3 मार्च 2025 की रात ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने पहले सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश किया, फिर उसकी छाती में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शरीर के टुकड़े कर लाश को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया था। 18 मार्च को पुलिस ने मामले का खुलासा किया और 19 मार्च को दोनों को जेल भेजा गया। मुकदमे की सुनवाई जिला जज कोर्ट में जारी है।
कोर्ट में गवाहों की गवाही लगभग पूरी सौरभ हत्याकांड में अब तक 14 गवाहों और विवेचक दरोगा कर्मवीर सिंह की गवाही हो चुकी है। गुरुवार को केस के दूसरे विवेचक की गवाही हो सकती है। माना जा रहा है कि अब मुख्य गवाहियों का चरण पूरा होने के बाद केस जल्द फैसले की ओर बढ़ सकता है।
मुस्कान को मिल सकती है 6 महीने की पैरोल मुस्कान हाल ही में मां बनी है। नियमों के अनुसार, उसका वकील अगर कोर्ट में आवेदन करता है तो उसे छह महीने तक की पैरोल मिल सकती है। हालांकि अभी तक उसकी ओर से कोई आवेदन नहीं किया गया है। परिवार के किसी सदस्य ने भी जेल में उससे मिलने की कोशिश नहीं की है, जिसके कारण मुस्कान और उसकी बेटी राधा फिलहाल कारागार में ही रह रही हैं। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मां और बेटी की हालत बिल्कुल स्वस्थ है और साहिल से मुलाकात की मांग नियमों के चलते अस्वीकार की गई है।