मेरठ में जेल से छूटे तीन अपराधियों का जुलूस बना सिरदर्द,
पुलिस ने 15 गिरफ्तार किए, 8 गाड़ियां सीज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में सोमवार, 17 नवंबर को उस समय हंगामा मच गया जब सजा काटकर जेल से बाहर आए तीन अपराधियों के समर्थकों ने सड़क पर जुलूस निकालकर जमकर शोर-शराबा किया। रिहाई की खुशी में उनके साथियों ने पटाखे फोड़े, गाड़ियों का काफिला निकाला और माहौल अशांत बना दिया। अचानक हुए इस हुड़दंग से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने की कोशिश की, तो आरोपी और अधिक आक्रामक हो गए और पुलिस से ही उलझने लगे। स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 8 गाड़ियां सीज कर दीं।
जेल से रिहाई और खुशी में हंगामा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ जिला जेल से तीन आरोपी फारूख पुत्र हाजी युसुफ, आफताब उर्फ कलुआ पुत्र युसुफ अली और नदीम पुत्र महफूज रिहा हुए थे। तीनों मेरठ के किठौर इलाके के जलालूद्दीनपुरा के रहने वाले हैं और अदालत के आदेश पर सजा पूरी करने के बाद जेल से बाहर आए थे। उनकी रिहाई की खबर मिलते ही समर्थक उत्साहित हो गए और खुशी मनाने के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकाल दिया। इस दौरान पटाखे छोड़कर और जोरदार शोर मचाकर उन्होंने इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की समझाने की कोशिश पर भी नहीं माने सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले शांतिपूर्वक भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन समर्थकों ने बात मानने के बजाय पुलिस से ही उलझना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने पुलिस के काम में बाधा डालने और बदसलूकी करने की भी कोशिश की।
सख्त कार्रवाई: 15 गिरफ्तार, 8 वाहन सीज स्थिति बिगड़ती देख वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 15 लोगों को हिरासत में ले लिया और 8 गाड़ियों को सीज कर दिया। देहात मेरठ के एसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि किठौर क्षेत्र में जेल से छूटे आरोपियों के समर्थकों द्वारा हुड़दंग करने की सूचना पर कार्रवाई की गई। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।