महिला संग होटल पहुंचे दरोगा को हाईवे पर घसीटकर पीटा,
आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार , दरोगा भी लाइन हाजिर
3 hours ago
Written By: STATE DESK
मेरठ से महिला संग होटल पहुंचे दरोगा के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने तथा उन्हें घसीटने का मामला सामने आया है। जहां एक हिस्ट्रीशीटर समेत आठ युवकों पर दरोगा को होटल से खींचकर हाईवे तक घसीटने और सरेआम पीटने के आरोप लगे हैं। हमले में दरोगा के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए देर रात मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं SP ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
होटल में महिला के साथ पहुंचे थे दरोगा
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब चौकी प्रभारी अमित सादी वर्दी में ही पैराडाइज होटल पहुंचे थे। उनके साथ एक महिला मित्र भी थी। दरोगा को महिला के साथ देखकर वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करने पर दरोगा पर हमला कर दिया गया। इस दौरान महिला मौके से निकल गई जबकि हमलावरों ने दरोगा को पीटते हुए होटल से बाहर हाईवे पर घसीट लिया। वहीं उनका एक साथी इस पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा। मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर पर गहरी चोट की पुष्टि हुई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।
हाफ एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल मैनेजर विक्की चौहान की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें छुर गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अरुण तालियान और निक्की तालियान भी शामिल हैं। देर रात पुलिस ने जब निक्की के गांव में दबिश दी, तो उसने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे पकड़ लिया। पूछताछ के लिए ले जाते समय आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
दरोगा को किया गया लाइन हाजिर
वहीं मामले में एसएसपी विपिन ताड़ा ने आरोपी दरोगा को भी लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी अमित को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि दरोगा होटल क्यों गए थे? महिला कौन थी? उसका दरोगा से क्या संबंध है? इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही हमलावर होटल का रजिस्टर और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।
मुकदमे के संबंध में मिलने आई थी महिला: दरोगा
वहीं इस मामले में लाइन हाजिर दरोगा अमित सादी ने बताया कि महिला उनकी परिचित है और एक घरेलू विवाद से जुड़े मुकदमे के संबंध में विचार-विमर्श के लिए मिलना चाहती थी। महिला ने चौकी आने से इनकार करते हुए होटल में मिलने की बात कही थी क्योंकि उसे चौकी आने में खतरा लग रहा था।
पुरानी रंजिश की आशंका
होटल मैनेजर के मुताबिक, जिन युवकों ने हमला किया वे पहले भी होटल में हुड़दंग कर चुके हैं। कुछ दिन पहले दरोगा ने उन्हें चेतावनी दी थी, जिससे वे दरोगा से रंजिश रखते थे। जिसको लेकर बुधवार को यह मारपीट की गई।