मेरठ में ई-रिक्शा चालक ने युवती को छेड़ा, कहा- बहुत पसंद करता हूं, चलो फिल्म दिखा लाऊं
फिर बीच सड़क हुई धुनाई
1 months ago
Written By: ANJALI
उत्तर प्रदेश में मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ ई-रिक्शा चालक की छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना रविवार को अब्दुल्लापुर इलाके में हुई, जहां ई-रिक्शा चालक ने सभी सवारी के बाद अकेली रह गई युवती के साथ अश्लील बातें करते हुए बोला बहुत पसंद करता हूं तुम्हें,चलो फिल्म दिखा लाऊं। युवती की शिकायत पर परिजनों ने की पिटाई।
जानकारी के अनुसार, युवती ई-रिक्शा में सफर कर रही थी। उसी दौरान चालक ने उससे बातचीत के बहाने नज़दीकियां बढ़ाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि चालक ने युवती से कहा कि वह उसे पसंद करता है और उसे फिल्म दिखाने भी ले जा सकता है। युवती ने चालक की हरकतों को गंभीरता से लेते हुए इस बारे में तुरंत घर पर परिजनों को सूचित किया।
परिजनों और चालक के बीच कहासुनी
घटना की जानकारी मिलते ही युवती की मां मौके पर पहुंच गईं और आरोपी से इस तरह के व्यवहार पर सवाल किया। इसी दौरान चालक और परिजनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। जैसे ही लोगों ने मामला समझा, वे गुस्से में आ गए और ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी।
पुलिस की दखल और कार्रवाई
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि एक युवती से ई रिक्शा चालक ने अश्लील टिप्पणी की थी परिजनों को शिकायत पर उसे गिरफ्तार मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।