मेरठ में बुजुर्ग ने नाबालिग को बोला- 3 साल से पसंद करता हूं, फिल्म देखने चलोगी…
सड़क पर मच गया बवाल, गिरफ्तार हुआ आरोपी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक ने बीच सड़क पर नाबालिग लड़की को प्रपोज कर दिया। आरोपी ने लड़की से कहा कि वह पिछले तीन साल से उसे पसंद करता है और उसके साथ फिल्म देखने चलने की इच्छा जताई। इस अजीबोगरीब हरकत को सुनकर मौके पर मौजूद लोग भड़क गए और उन्होंने आरोपी को पकड़कर सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सड़क पर मचा हंगामा, आरोपी की हुई पिटाई
यह घटना मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग युवती ई-रिक्शा में बैठकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान रिक्शा चालक ने उस पर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। आरोपी ने कहा कि वह तीन साल से उसे पसंद करता है और फिर उसे फिल्म देखने का प्रस्ताव दे डाला। लड़की ने इसका विरोध किया तो शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग और उसके परिजन वहां पहुंच गए। इसके बाद भीड़ ने आरोपी बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी। मामला दो समुदायों से जुड़ जाने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने संभाला मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी ई-रिक्शा चालक दोनों अब्दुल्लापुर इलाके के ही रहने वाले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी युवती पर गंदे कमेंट कर रहा था, जिसके चलते यह विवाद हुआ।
मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की तहरीर पर भावनपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।