मासूम से रेप का आरोपी एनकाउंटर में हुआ ढेर,
पिता बोले– अच्छा हुआ मर गया… अब चैन से सोऊंगा
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने रेप और हत्या के प्रयास के आरोपी शहजाद उर्फ निक्की को एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई। पुलिस ने जब आरोपी को घेर लिया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने से 34 वर्षीय शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा, लेकिन उसके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया।
पिता ने कहा – मेरा बेटा मर गया, अब मैं खुश हूं शहजाद के पिता रईसउद्दीन ने बेटे के शव को लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बचपन से ही अपराध में लिप्त था और समाज के लिए खतरा बन चुका था। रईसउद्दीन ने बताया कि उन्होंने कई बार बेटे को पकड़वाया था, लेकिन वह जेल से बाहर आने के बाद फिर वही अपराध करने लगा। उन्होंने कहा, मेरा बेटा छोटी बच्चियों को परेशान करता था। ऐसे लोगों का मर जाना ही अच्छा है। अब मैं चैन से सोऊंगा। योगी सरकार और पुलिस को धन्यवाद देता हूं।
रेप, हत्या के प्रयास और पॉक्सो एक्ट में था आरोपी मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि शहजाद पर नाबालिगों से दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, धमकी, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित सात गंभीर मामले दर्ज थे। वह बहसूमा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था। 2019 में उसने एक नाबालिग से रेप किया था, जिसके लिए उसे पांच साल की सजा हुई थी। जेल से छूटने के एक महीने बाद उसने फिर 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया और उसे जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद वह फरार हो गया था और उस पर 25,000 का इनाम घोषित था।
एनकाउंटर में बरामद हुए हथियार और सामान पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान शहजाद के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिससे जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसे आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई बताया।
अपराध के खिलाफ सख्त संदेश मेरठ पुलिस का यह एनकाउंटर सरकार की अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। शहजाद जैसे अपराधी के मारे जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं उसके पिता के बयान ने यह दिखाया कि अपराधी परिवार के लिए भी अभिशाप बन जाते हैं।