पति ने पत्नी के लिए खुद चुना दूल्हा, बोला- मैं भी उनके साथ रहूंगा,
जानें क्या है वजह
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव पांचाली बुजुर्ग से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पिता, बहन और बहनोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि उसके परिवार के लोग उसके घर और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। युवक ने कहा कि उसका घर पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है और पत्नी के ससुराल वालों ने इसे बनवाया था।
जान से मारने की धमकी और सुरक्षा का इंतजाम युवक ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर को उसके परिवार ने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसे डर था कि परिवार उसकी पत्नी और बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए उसने एक युवक मुजीब को राजी किया कि वह उसकी पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ले और पत्नी-बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। युवक ने कहा कि वह खुद भी उनके साथ रहेगा, ताकि कोई भी उनके साथ गलत न कर सके।
पता चला विवाद की वजह युवक ने बताया कि उसके पिता, बहन और बहनोई उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। वे उसे पागल साबित करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। उनका उद्देश्य सिर्फ यह था कि वह आधी संपत्ति उन्हें दे दे, जबकि घर पूरी तरह से उसकी पत्नी के नाम पर है।
अलग करने की कोशिश और पुलिस जांच युवक ने कहा कि उसके परिवार ने पत्नी पर गलत इल्जाम लगाकर पति-पत्नी को अलग करने की भी कोशिश की थी। मुजीब ने युवक की रिक्वेस्ट मानकर पत्नी से शादी करने की हामी भरी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और देख रही है कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोप कितने गंभीर हैं।