सुहागरात की लाइट बदली नहीं… और दूल्हा बदल गया, बल्ब लेने निकला,
फिर हो गया 4 दिन से गायब
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां निकाह की खुशियां अचानक गम में बदल गईं। सुहागरात के दिन दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन न परिवार को कोई पता चला और न ही पुलिस को कोई मजबूत सुराग। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच तेज कर दी है। सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचापुर में हुई इस अजीब घटना ने पूरे इलाके को चिंता में डाल दिया है। दूल्हे की तलाश में घर वाले और पुलिस दोनों जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक सिर्फ शक और सवाल ही सामने आए हैं।
निकाह के बाद दुल्हन को लाया घर जानकारी के मुताबिक, मोहसिन उर्फ मोनू (पुत्र सईद) की बारात कुछ दिन पहले खतौली गई थी। निकाह की रस्में पूरी होने के बाद वह अपनी दुल्हन को लेकर ऊंचापुर वापस आया। सुहागरात के दौरान दुल्हन ने कमरे में तेज रोशनी कम करने की इच्छा जताई। उसने मोहसिन से कहा कि तेज रोशनी आंखों में चुभ रही है और छोटे बल्ब की जरूरत है। इसी बात पर रात करीब 12 बजे मोहसिन कमरे से बाहर निकला लेकिन इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा।
रातभर तलाश, लेकिन नहीं मिला कोई सुराग परिवार ने पहले सोचा कि वह पास ही कहीं होगा, लेकिन लंबे इंतजार के बावजूद जब वह नहीं आया, तो तलाश शुरू हुई। रात भर ढूंढने और लोगों से पूछताछ करने के बाद भी उसका कोई अतापता नहीं मिला। इस बीच घर में उसकी दो बहनों का निकाह भी था, जो भारी मन से भाई की गैरमौजूदगी में संपन्न कराए गए।
CCTV में दिखा गंगनहर की ओर जाता हुआ दूल्हा जांच के दौरान कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इनमें मोहसिन आखिरी बार गंगनहर की तरफ जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने गंगनहर में गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में लगे और कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।
पुलिस ने हर एंगल से शुरू की जांच सरधना सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। परिवार से लगातार संपर्क बना हुआ है। घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, जबकि इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में अहम जानकारी सामने आ सकती है।