पत्नी का है बॉयफ्रेंड, पति ने दोनों की शादी कराने की जताई इच्छा, कहा- हम सब साथ रहेंगे…
दोनों के लिए बनाऊंगा घर
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके मुस्लिम प्रेमी से कराने की पुलिस में आवेदन दिया। पति का कहना है कि वह भी इस घर में पत्नी और प्रेमी के साथ रहेगा और किसी प्रकार की परेशानी नहीं करेगा। यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने पति को बुलाकर पूरी स्थिति समझी।
पति और परिवार की जानकारी पति ने पुलिस को बताया कि वह राज मिस्त्री है और मकान बनाने का काम करता है। उसकी शादी 15 साल पहले प्रयागराज की लड़की से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, 13 साल की बेटी, 11 साल का बेटा और 5 साल की बेटी। परिवार मेरठ के सरुरपुर क्षेत्र में रहते हैं।
पत्नी का अफेयर और प्रेमी पति ने बताया कि उनका मकान पत्नी के नाम है, जो उनके मायके वालों ने बनवाया था। एक साल पहले मकान में काम करने आए गांव के एक मुस्लिम युवक के साथ पत्नी का अफेयर शुरू हो गया। दोनों की नजदीकियां बढ़ी और 6 महीने पहले पति को इसकी भनक लगी। पत्नी ने पति को बताया कि वह प्रेमी से शादी करना चाहती है।
पति का असामान्य फैसला पति ने कहा कि उसने पत्नी की खुशी के लिए यह कदम उठाया। वह खुद घर में ही रहेगा, दूसरी शादी नहीं करेगा, और पत्नी और प्रेमी के लिए घर बनाएगा। उन्होंने बताया कि मौलवियों से निकाह कराने की कोशिश की, लेकिन किसी ने अनुमति नहीं दी। अब वह दिल्ली जाकर निकाह करवाने की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया इस अनोखे मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है। उन्होंने पति से पूरी जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है। यह मामला उत्तर प्रदेश में एक अनोखे परिवार और शादी के विवाद के रूप में चर्चा में है।