मेरठ के इमाम से ऑनलाइन निकाह, फिर टूटी मोहब्बत… असम की नईमा का गला रेतकर हत्या,
पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डेढ़ महीने पहले हुई एक महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। यह मामला जानी थाना क्षेत्र का है, जहां गंग नहर की पटरी पर एक बुर्का पहने महिला का शव मिला था। जांच में सामने आया कि हत्या का मास्टरमाइंड खुद महिला का पति है, जो पेशे से मस्जिद का इमाम है। पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी और रस्सी भी बरामद हुई है।
शव की पहचान से खुला पूरा राज एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार, सितंबर महीने में मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में गंग नहर किनारे महिला का शव मिला था। महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के जिलों में उसकी पहचान के लिए अभियान चलाया। कुछ दिनों बाद पता चला कि मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र की रहने वाली नईमा यास्मीन नाम की महिला लापता है। जब परिवार को बुलाया गया तो शव की पहचान नईमा के रूप में हुई।
सोशल मीडिया पर हुआ था निकाह जांच में सामने आया कि नईमा असम की रहने वाली थी और सोशल मीडिया के जरिए मुजफ्फरनगर के रहने वाले शहजाद से संपर्क में आई थी। शहजाद ने खुद को कपड़ा व्यापारी और अविवाहित बताकर नईमा से ऑनलाइन निकाह किया था। बाद में जब नईमा को पता चला कि शहजाद पहले से शादीशुदा है और मस्जिद में इमाम के पद पर कार्यरत है, तो वह हैरान रह गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। नईमा ने शहजाद को अपनी पहली पत्नी से मिलने से रोक दिया, जिससे वह नाराज रहने लगा।
दोस्त के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ने पर शहजाद ने अपनी पत्नी की हत्या का प्लान बनाया। उसने मेरठ के रहने वाले अपने दोस्त नदीम अंसारी को 12 हजार रुपये देकर साथ देने के लिए तैयार किया। 16 सितंबर को शहजाद नईमा को बाजार ले जाने के बहाने घर से निकला। रास्ते में उसने जूस में नींद की गोलियां मिलाकर नईमा को बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास इलाके के पास ले गए, जहां नदीम ने रस्सी से गला दबाया और शहजाद ने छुरी से गला रेत दिया।
गुमराह करने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने खोला राज हत्या के बाद शहजाद ने पुलिस को गुमराह करने के लिए चाल चली। उसने खुद चरथावल थाने में नईमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन जब पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सच्चाई सामने आ गई। मेरठ की जानी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने कहा कि यह केस पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच से सुलझा लिया गया।