फोन कर बुलाया घर के बाहर … फिर जीजा ने साले को सीने में मारी गोली,
मौके पर युवक की हुई मौत
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। यहां एलएलबी स्टूडेंट 23 वर्षीय केशव सोनकर की उसके ही जीजा अंश ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई, जब अंश ने फोन कर केशव को घर के बाहर बुलाया और उसकी मां के सामने ही सीने पर गोली दाग दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और भीड़ ने आरोपियों के घर पहुंचकर हंगामा किया।
कोर्ट मैरिज से शुरू हुआ विवाद वेस्टर्न रोड निवासी राधेश्याम सोनकर एमडीए में कर्मचारी हैं। उनका बेटा केशव एलएलबी का छात्र था। जनवरी 2025 में राधेश्याम की बेटी टीना ने फाजलपुर निवासी अंश से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन परिवार इस शादी के खिलाफ था। उस समय राधेश्याम ने अंश पर अपहरण का केस भी दर्ज कराया था। कुछ समय पहले टीना को घर वापस ले आया गया था और इसके बाद उसका अंश से संपर्क टूट गया। परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश में अंश और उसके साथियों ने तीन दिन पहले केशव को हत्या की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घर के बाहर बुलाकर मारी गोली गुरुवार रात अंश ने फोन कर केशव को बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से निकला, अंश अपने साथियों आयुष, हर्ष और अन्य के साथ पहले से खड़ा था। बहस के बीच अचानक अंश ने तमंचा निकाला और केशव के सीने पर गोली मार दी। मां सोनू यह दृश्य देख चीख पड़ीं। घायल केशव को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। राधेश्याम की तहरीर पर अंश, हर्ष, आयुष, छोटू और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
भीड़ का फूटा गुस्सा हत्या की खबर फैलते ही शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग और परिजन फाजलपुर में आरोपियों के घर पहुंच गए। बाइकों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कुछ को आग लगाने का प्रयास हुआ। घर बंद मिलने पर भीड़ आरोपियों को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगी। टीपीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। लोग आरोप लगा रहे थे कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। परिजनों ने वेस्टर्न रोड पर जाम लगा दिया, जो एक घंटे बाद खुल सका।
परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप परिजनों का कहना है कि तीन माह पहले अंश और उसके साथियों ने तमंचा दिखाकर धमकाया था और पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। केशव की दादी लक्ष्मी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि परिवार को न्याय चाहिए।
एसएसपी ने दिया बयान, दो आरोपी गिरफ्तार एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुख्य आरोपी अंश और उसके साथी आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया है। अंश ने स्वीकार किया है कि विवाद और गाली-गलौज को लेकर उसने गोली चलाई। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।