मेरठ में दूल्हे के साथ हुआ धोखा, 20 साल की बेटी दिखाकर 45 साल की मां से करवाया निकाह,
विरोध करने पर दी रेप केस में फंसाने की धमकी
6 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही भाई और भाभी पर धोखा देने और जबरन शादी करवाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवक ने दावा किया है कि उसे निकाह के नाम पर बुलाया गया, लेकिन ऐन मौके पर युवक से 25 साल बड़ी विधवा महिला से जबरन शादी करवा दी गई। जिसके बाद युवक एसएसपी से मदद की गुहार लगाने पहुंचा।
बेटी दिखाकर मां से करवाई शादी
पीड़ित युवक अजीम, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी इलाके का रहने वाला है। अजीम ने आरोप लगाया कि 31 मार्च 2025 को ईद के दिन उसकी भाभी शायदा ने उसे यह कहकर फाजलपुर बुलाया कि उसकी शादी अपनी बड़ी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मंतशा से करवाएगी। अजीम भी भरोसा कर वहां पहुंचा और उसे वहां लड़की दिखाई गई। जिसके बाद उसने शादी के लिए हां कर दी और उसी शाम निकाह तय हो गया। शाम को जब फाजलपुर की बड़ी मस्जिद में निकाह पढ़ाया जाने लगा तो मौलाना के मुंह से जो नाम निकला, वो सुनकर अजीम के होश उड़ गए। निकाह मंतशा से नहीं, बल्कि उसकी मां ताहिरा से हो रहा था, जो खुद एक विधवा है और अजीम से करीब 25 साल बड़ी है।
विरोध करने पर रेप केस में फंसाने की मिली धमकी
अजीम ने बताया कि जब उसने शादी से इनकार किया, तो भाई नदीम, भाभी शायदा और उनके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो रेप के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। अजीम का कहना है कि वह तब से मानसिक रूप से परेशान है और लगातार प्रताड़ना झेल रहा है।
भाई - भाभी पर था सबसे ज्यादा भरोसा
अजीम ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह अपने भाई और भाभी के साथ पैतृक घर में रह रहा था और इन्हीं पर उसे सबसे ज्यादा भरोसा था, लेकिन उसी भरोसे का उसके भाई भाभी ने गला घोंट दिया।
एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
अजीम का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।