मेरठ में भतीजे ने चाचा को सरेआम मारी गोली, बोला- मैं नहीं मारता तो वो मुझे खत्म कर देता…
25 गज के मकान विवाद में हुआ खून, पूछताछ में किया खुलासा
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात ने सभी को चौंका दिया है। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े अपने ही चाचा को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सुभान का कबूलनामा सामने आया है। मामूली से दिखने वाले 25 गज के मकान के विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि सुभान ने चाचा की जान ले ली। पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी ने अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए अपने जुर्म को स्वीकार किया और चौंकाने वाले दावे किए।
चाचा पर 10 लाख की सुपारी देने का आरोप
सुभान के मुताबिक, उसका चाचा असलम भी उसकी हत्या करवाना चाहता था। उसने दावा किया कि चाचा ने इसके लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इतना ही नहीं, कई बार चाचा ने लड़कों से उसे पिटवाया भी था। सुभान का कहना है कि अगर वह पहले कदम न उठाता, तो खुद उसकी हत्या हो जाती। इसी डर और गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया।
दिन निकलते ही सड़क पर गोली, CCTV में कैद
बता दें कि घटना उस समय हुई जब असलम सुबह-सुबह सड़क पर मौजूद था। भतीजे ने पास जाकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
गिरफ्तारी और पुलिस मुठभेड़
CCTV फुटेज और जांच के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुभान और उसके भाई शदान को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस आरोपियों को हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी, तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुभान के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जेल भेजे गए दोनों आरोपी
फिलहाल पुलिस ने सुभान और उसके भाई शदान को अपने ही चाचा के कत्ल के मामले में जेल भेज दिया है। यह घटना पैतृक संपत्ति के झगड़े और आपसी रंजिश की खतरनाक परिणति का उदाहरण बन गई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।