"नीले ड्रम वाली मुस्कान ने जेल में बेटी को जन्म दिया,
DNA टेस्ट से तय होगा असली पिता"
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने 24 नवंबर को दूसरी बेटी को जन्म दिया। बच्चे का वजन 2.5 किलो है और मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं। मुस्कान 19 मार्च, 2025 से जेल में हैं। उनका पहला बच्चा पीहू नाना-नानी के पास रहता है। जन्म की तारीख खास इसलिए है क्योंकि मुस्कान की बेटी का जन्म उसी दिन हुआ जब सौरभ की हत्या हुई थी। सौरभ के बड़े भाई का कहना है कि बच्चे का DNA टेस्ट कराया जाएगा ताकि पता चले कि बच्चा सौरभ का है या नहीं।
मुस्कान की डिलीवरी और स्वास्थ्य स्थिति
23 नवंबर की रात मुस्कान को पेट में तेज दर्द उठा। जेल के डॉक्टरों ने चेकअप किया और उसे मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड के लिए रेफर किया। 24 नवंबर शाम 6.50 बजे 5 डॉक्टरों की टीम ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई। HOD डॉ. शगुन ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है और मुस्कान उसे गोद में लेकर फीडिंग कर रही हैं।
DNA टेस्ट और बच्ची का भविष्य
सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा कि बच्चे का DNA टेस्ट कराएंगे। अगर बच्चा सौरभ का निकला, तो वह परिवार में स्वीकार किया जाएगा। मेरठ के ज्योतिषी राहुल अग्रवाल ने बच्ची की कुंडली बनाई और बताया कि बच्ची जीवन में आत्मविश्वासी, साहसिक और सफल रहेगी। धनु राशि के तहत उसका नाम ‘ढा’ अक्षर से शुरू होगा।
जेल और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था
मुस्कान को देखने तमाम लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात हैं। मुस्कान के पास कोई तीमारदार नहीं आया। बच्चे का सामान जेल से आएगा और कोर्ट ऑर्डर के अनुसार बच्ची जेल में ही अपनी मां के साथ रहेगी।
सौरभ हत्या का पूरा मामला
3 मार्च 2025 को मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल राजपूत ने सौरभ की हत्या की थी। पहले उसे बेहोश किया और फिर चाकू मारा। शव को प्लास्टिक ड्रम में टुकड़े करके सीमेंट और बालू से सील किया। मुस्कान 13 दिन तक शिमला-मनाली घूमने का वीडियो पोस्ट करती रही। पुलिस ने 18 मार्च को हत्या का पता लगाया और दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए। अब केस मेरठ जिला जज की कोर्ट में ट्रायल पर है।