मेरठ में नमो भारत ट्रेन उद्घाटन फिर टला,
दशहरे के बाद हो सकता है शुभारंभ
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में एनसीआरटीसी की बहुप्रतीक्षित नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो परियोजना का उद्घाटन अब फिर चर्चा का विषय बन गया है। 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और परियोजना के शुभारंभ की तैयारी थी, लेकिन अब संशय गहरा गया है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि उद्घाटन कार्यक्रम अब विजयदशमी के बाद किया जा सकता है।
तैयारियों का निरीक्षण और धीमी हुई गति करीब एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री के संभावित आगमन की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस ने तुरंत तैयारी शुरू कर दी थी। जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ताडा ने शताब्दीनगर स्टेशन, सभा स्थल और हेलीपैड के लिए स्थलों का निरीक्षण किया। परतापुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी पर बैठक आयोजित हुई। सड़क सुधार, पथ प्रकाश व्यवस्था, रैपिड रेल स्टेशन पर सौंदर्यीकरण और तकनीकी तैयारियों का काम तेजी से शुरू हुआ, लेकिन बुधवार से इन तैयारियों की रफ्तार अचानक धीमी पड़ गई। इसके चलते अटकलें तेज हो गईं कि प्रधानमंत्री अब 30 सितंबर को मेरठ नहीं आएंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया रुख जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह ने कहा कि 30 सितंबर को पीएम के आगमन की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। पूर्व में मिले निर्देशों के आधार पर तैयारियां की गई थीं, लेकिन अब संभावना है कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन विजयदशमी के बाद किया जाए। एडीजी भानु भास्कर ने भी पुष्टि की कि पीएम के आगमन की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
मेरठवासियों की प्रतीक्षा नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो परियोजना के उद्घाटन का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। उद्घाटन की तारीख बार-बार बदलने से लोगों में जिज्ञासा और उत्सुकता बढ़ गई है। अब सभी की निगाहें विजयदशमी के बाद प्रधानमंत्री के संभावित आगमन और परियोजना शुभारंभ पर टिकी हैं।