लंबी बालों वाले 2 लड़के, नंगे बदन… चुपके से आते और महिलाओं को खेत में ले जाते,
मेरठ में न्यूड गैंग का आतंक
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के दौराला क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक नई घटना ने गांववालों और पुलिस दोनों को सकते में डाल दिया है। पिछले कुछ दिनों में ‘न्यूड गैंग’ के नाम से आतंक फैलाने वाले दो आरोपियों ने महिलाओं पर हमला करने की कोशिश की है। ये युवक बिना कपड़ों के, लंबे और घने बालों वाले हैं और सुनसान जगहों पर महिलाओं को खींचने का प्रयास करते हैं। भरााला गांव में हाल ही में हुई घटना ने डर को और बढ़ा दिया है। पीड़ित महिला ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए चीख-चिल्लाकर खुद को बचाया और गांववालों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को खोजने का प्रयास किया।
महिला को खेतों में घसीटने का प्रयास
भरााला गांव की महिला अपने कार्यस्थल जा रही थी, तभी दो युवक उसे खेतों की ओर खींचने लगे। महिला की जोरदार प्रतिक्रिया और शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े, लेकिन आरोपी भाग निकले। महिला ने बताया कि युवक बिना कपड़ों के थे और लंबे घने बाल वाले थे।
पहले के मामले दबाए गए
गांववालों के मुताबिक यह चौथा ऐसा मामला है। इससे पहले तीन घटनाओं को सामाजिक दबाव और शर्म के कारण रिपोर्ट नहीं कराया गया था। इस बार मामला पुलिस तक पहुंचा और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने कहा कि गांव में डर का माहौल है और लोग बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।
पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। पिछले शनिवार को ड्रोन से खेतों और जंगलों की जांच की गई। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन हुआ, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं। एसएसपी विपिन टाडा ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि जांच अभी जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
महिला की सुरक्षा पर असर
इस घटना के बाद महिला ने अपने काम का रास्ता बदल लिया है। उसका परिवार भी लगातार उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। गांव में कुछ लोग मानते हैं कि ‘न्यूड गैंग’ सचमुच मौजूद है और महिलाओं को ही निशाना बना रहा है, जबकि कुछ लोग इसे अफवाह और शरारती तत्वों की करतूत मानते हैं।