शादी का वादा करके किया रेप…
मेरठ के सिपाही पर दो बच्चों की मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Prades News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस महकमे की छवि पर दाग लगाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने तैनात पुलिस सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि सिपाही ने पहले उसे शादी का वादा किया, लेकिन अब इनकार कर रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना को सौंपी गई है। आरोपी सिपाही इस समय सीओ दौराला के हमराह के रूप में तैनात है।
ऐसे हुई थी दोनों की पहचान जानकारी के अनुसार, आरोपी सिपाही विवेक चौधरी की एक साल पहले ब्रह्मपुरी थाने में तैनाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पीड़िता महिला से हुई थी। महिला के एक रिश्तेदार को किसी मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था, तभी महिला थाने पहुंची थी। वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह रिश्ता धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गया।
शादी का वादा और फिर धोखा महिला का आरोप है कि आरोपी सिपाही ने उसे शादी का भरोसा दिया और इसी बहाने उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो सिपाही ने इनकार कर दिया और उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। पीड़िता ने अब मेरठ के एसएसपी से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
पहले भी हो चुकी है जांच बताया गया कि आरोपी सिपाही विवेक चौधरी ने शिकायत के बाद अपनी तैनाती बदलवाकर कंकरखेड़ा थाने में करा ली थी। इसके बाद वह सीओ दौराला के हमराह के रूप में काम कर रहा है। जांच अधिकारी सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि इससे पहले भी इस मामले में जांच की गई थी, लेकिन उस समय महिला ने कार्रवाई से इनकार कर दिया था।
फिलहाल छुट्टी पर आरोपी, जांच जारी सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपी सिपाही फिलहाल छुट्टी पर है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं, आरोप लगाने वाली महिला दो बच्चों की मां बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में सभी साक्ष्यों और बयानों की जांच कर रही है। फिलहाल, पूरे मामले पर सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।