मेरठ रामकथा विवाद: आयोजकों पर 42 लाख हड़पने का आरोप,
गाजियाबाद टेंट कारोबारी ने कहा- दी जा रही धमकियां
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: श्रीरामभद्राचार्य की रामकथा के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गाजियाबाद के टेंट कारोबारी अनुज अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि महामंडलेश्वर लाडली सरस्वती और उनकी संस्था ने उनसे 42 लाख रुपये हड़प लिए और अब कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। अनुज का कहना है कि इस घटना के कारण उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वे मानसिक दबाव में हैं।
करोड़ों के सौदे का दावा कारोबारी अनुज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी एबी ग्रेशन एक्टिविटी के नाम से कथा के लिए टेंट लगाने का सौदा किया था। इसके लिए एक करोड़ 21 लाख रुपये का कोटेशन दिया गया था। संस्था दिव्य शक्ति के नाम पर यह डील उनके फर्म के लेटरहेड पर हुई। बातचीत के बाद 87 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। अग्रिम भुगतान के रूप में आयोजकों ने 20 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये बाद में दिए। अनुज का दावा है कि आयोजन के दौरान उन्हें 45 लाख रुपये का भुगतान हुआ, लेकिन 42 लाख रुपये अब तक नहीं मिले।
कॉल का जवाब नहीं और गनरों की धमकी अनुज का आरोप है कि जब उन्होंने आयोजकों से संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने फोन नहीं उठाया। यहां तक कि जब वे ग्रेटर नोएडा स्थित निवास पर पहुंचे, तो गनरों ने उन्हें धमकाकर भगा दिया और दोबारा आने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
स्थानीय वेंडरों से भी विवाद कारोबारी ने बताया कि कथा के लिए मेरठ के वेंडरों से भी सामान लिया गया था। अब बकाया भुगतान न होने के कारण वेंडर उनका सामान रोक रहे हैं और उनके बेटे व कर्मचारियों को भी बंधक बनाए हुए हैं। इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
पुलिस में शिकायत की तैयारी सूत्रों के अनुसार, अनुज अग्रवाल अब गाजियाबाद और मेरठ पुलिस से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि इतनी बड़ी रकम डूब जाने से उनका कारोबार ठप हो जाएगा और परिवार को भी भारी संकट झेलना पड़ेगा।