मेरठ: सुभारती यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र गोपेश कृष्ण की फांसी से मौत,
फैमिली मैटर को बताया कारण
1 months ago Written By: Aniket prajapati
मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के डॉ. कोटनिस हॉस्टल में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र गोपेश कृष्ण (20) का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। घटना से विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। साथी छात्रों के क्लास जाने के बाद गोपेश ने फांसी लगाई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्र पारिवारिक तनाव में था और पिछले एक महीने से क्लास में अनुपस्थित था।
हॉस्टल में फंदे पर मिला शव गोपेश हॉस्टल के रूम नंबर 122 में अपने साथियों आर्यन कुमार (बिजनौर) और राजीव सरदार (बैतूल, मध्य प्रदेश) के साथ रहता था। शनिवार सुबह दोनों क्लास के लिए गए थे। लौटने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर वार्डन और सुरक्षा स्टाफ को बुलाया गया। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो गोपेश फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर फोरेंसिक जांच कराई और मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में लिया।
परिवार में मातम, पिता ने जताया दर्द घटना की खबर मिलते ही छात्र के पिता उदल सिंह मौके पर पहुंचे। रोते हुए उन्होंने कहा कि गोपेश ने उन्हें धोखा देकर अपने जीवन का अंत किया। पिता ने बताया कि गोपेश अभी एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू ही की थी और परिवार उसके उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें रखता था। पिता मुजफ्फरनगर पुलिस में रिजर्व इंस्पेक्टर हैं।
पिछले माह से छात्र तनाव में था गोपेश मूल रूप से अलीगढ़ के डिफेंस कंपाउंड, संगम सिटी का निवासी था। वह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। हॉस्टल सूत्रों और दोस्तों ने बताया कि गोपेश पिछले एक महीने से क्लास में नहीं आता था। 20 नवंबर को उसने कॉलेज जॉइन किया, लेकिन तनाव में था। पुलिस को हॉस्टल के पास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग मिली है। साथ ही छात्र का सुसाइड नोट भी पाया गया जिसमें उसने मानसिक परेशानी का हवाला दिया।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। पुलिस छात्र के साथियों, रूम पार्टनर्स और फैकल्टी से पूछताछ कर रही है।