मेरठ में शिक्षक ने की बेशर्मी की हद पार... 7वीं की छात्रा से कर दी ये घिनौनी डिमांड,
बवाल के बाद पहुंचा सलाखों के पीछे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ में शिक्षक और पुलिस की एक घटना ने सभी को हैरान और नाराज कर दिया है। यहां एक शिक्षक पर सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने और उसे ओयो होटल में चलने को कहने का गंभीर आरोप लगा है। जब छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, बाद में मामले ने तूल पकड़ा और पीड़िता की एसएसपी से शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शिक्षक का अशोभनीय व्यवहार
यह घटना मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की है। आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक अनुराग ने सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ गुरु-शिष्य की मर्यादा को तोड़ते हुए अश्लील हरकत की। उन्होंने छात्रा से कहा कि वह कई लड़कों के साथ ओयो होटल में गई है और उसे भी उसके साथ होटल चलने को कहा। शिक्षक की इस डराने वाली बात से छात्रा घबरा गई।
पुलिस ने की पीड़िता की पिटाई
शिक्षक की इस गंदी हरकत से परेशान होकर पीड़ित छात्रा ने हिम्मत दिखाई और इसकी शिकायत पुलिस के पास की। लेकिन वहां उसे न्याय के बजाय और अपमान सहना पड़ा। आरोप है कि थाने में मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी ने पूछताछ के नाम पर छात्रा की जमकर पिटाई की। इससे छात्रा का स्कूल और पुलिस दोनों पर से विश्वास उठ गया।
एसएसपी ने दिलाया इंसाफ
पुलिस की मारपीट के बाद भी पीड़िता ने हार नहीं मानी। उसने मेरठ के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) के सामने इस पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी शिक्षक अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। वहीं पुलिस ने शिक्षक अनुराग को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पहले भी थे शिक्षक पर लगाए जा चुके हैं आरोप
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक के इस तरह के व्यवहार से स्कूल की कई छात्राएं डरी हुई हैं। उसने यह भी खुलासा किया कि इस शिक्षक के खिलाफ पहले भी एक अन्य छात्रा ने शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना ने स्कूल में सुरक्षा के माहौल पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब लोगों की निगाहें इस मामले की अदालती कार्रवाई पर हैं।