मेरठ में शादी की खुशी मातम में बदली,
हर्ष फायरिंग की गोली लगने से किशोरी की मौत
1 months ago Written By: Aniket prajapati
मेरठ से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह का उत्सव अचानक गहरे मातम में बदल गया। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी। उसी समय पास की गली में रहने वाली एक किशोरी छत से बारात देखने के लिए खड़ी थी। अचानक, चलाई गई एक गोली सीधे उसके पेट में जा लगी। परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में डर और गुस्से का माहौल है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
छत से बारात देख रही थी किशोरी, अचानक लगी गोली यह दर्दनाक हादसा श्यामनगर रोड स्थित 20 फूटा शौकत वाली गली में हुआ। बारात चढ़त के समय कुछ बाराती खुशी में अंधाधुंध हर्ष फायरिंग कर रहे थे। तभी छत पर खड़ी अक्शा, पुत्री अरशद, बारात देख रही थी। अचानक एक गोली हवा में जाने के बजाय सीधी उसके पेट में लग गई। गोली लगते ही वह छटपटाने लगी और नीचे मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अस्पताल ले जाने पर हुई मौत, बाराती मौके से फरार अस्पताल में डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी बाराती वहां से भाग गए। पुलिस के अनुसार मृतका अक्शा तीन बहनें और दो भाइयों में से एक थी। परिवार की खुशियों के बीच अचानक हुई इस घटना ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी किशोरी की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक हरकतें अब भी रोकी नहीं जा रहीं, जबकि कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपी बारातियों की तलाश की जा रही है। परिवार इस घटना के बाद से सदमे में है और इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है।